PM Kisan: किसान योजना की 14वीं किस्त इस दिन होगी जारी, ऐसे लिस्ट में अपना नाम करें चेक

PM Kisan: किसान योजना की 14वीं किस्त इस दिन होगी जारी, ऐसे लिस्ट में अपना नाम करें चेक
X
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान अब अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आगे जानें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त कब तक आ सकती है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की। सरकार ने 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 16000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। अब योजना के लाभार्थी किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कब तक खाते में योजना की अगली किस्त के 2000 रुपये जमा हो सकते हैं।

पीएम किसान योजना को लेकर ताजा अपडेट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक, 14वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

बता दें कि पीएम किसान केंद्रीय सरकार की योजना है, जो देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आय सहायता प्रदान करती है। पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारी किसानों के परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय है।

पीएम किसान योजना में कैसे देखें अपना नाम

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन के तहत 'Beneficiary Status' विकल्प चुनें।
  • पंजीकृत आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
  • Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको किस्त से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी।

Tags

Next Story