Sbi के बाद Pnb Bank ने ब्याज में की कटौती, ग्राहकों को कितना हुआ नुकसान और फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब दूसरे सबसे बडे सरकार बैंक (Punjab National Bank) पीएनबी पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो रेट दर से जुडी ब्याज दर (Interest Rate) को घटा दिया है। बैंक ने इसकी घोषणा करते हुए फिक्स डिपॉजिट (Fix Deposit Rate) पर भी ब्याज दर कम कर दी है। ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को जहां इसका फायद मिलेगा। वहीं बैंक में एफडी करने वाले ग्राहकों को इसका नुकसान उठाना पडेगा।
दरअसल, कटौती के बाद अब (Pnb Saving Account) पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3 प्रतिशत सालाना और 50 लाख से ज्यादा की जमा राशि पर 3.25 प्रतिशत सालाना ब्याज होगा। वहीं बैंक ने अपने (Term Deposit) टर्म डिपॉजिट के लिए भी ब्याज दरों में एक बार फिर से कटौती कर दी है। यह कटौती सोमवार से प्रभावी हो गई है। वही इस कटौती का फायदा होम लोन से लेकर बैंक से अन्य लोन लेने वाले ग्राहकों को होगा।
एचडीएफसी ने भी ब्याज दरों में की कटौती
वहीं एचडीएफसी ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। लोन की लागत में आ रही कमी के बीच (HDFC Home Loan) एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कई अन्य लोन दाताओं ने ब्याज की दरों में कटौती कर दी है। कंपनी ने बयान में कहा, एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी खुदरा प्रधान लोन दर को 0.15 प्रतिशत तक कम कर दिया हैद। वहीं यूको बैंक ने होम से लेकर कार लोन को सस्ता कर दिया है। बैंक ने (Repo Rate) रेपो रेट आधारित कर्ज की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कटौती कर इसे 6.90 प्रतिशत पर ला दिया है। यह कटौती रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो दर में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों को पहुंचाने वाला कदम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS