ग्राहकों का पैसा रहेगा सुरक्षित, इस नई सुविधा से घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को बंद या चालू कर सकते हैं PNB ग्राहक

नई दिल्ली। देश का जाना माना और सबसे प्रसिद्ध बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों के लिए सुरक्षा को देखते हुए एक नई ऐप की शुरुआत की है। ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए बैंक हर तरह के नए से नए प्रयास में लगा रहता है। इस नई ऐप में कई सुविधाएं हैं जो ग्राहकों के काम तो आसान करेगी ही साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह ऐप बहुत काम की है। इसकी मदद से आप अपने डेबिट कार्ड लॉक करके और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। पीएनबी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। इस सुविधा के तहत पीएनबी के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) को बंद या चालू कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के जरिए ही ये काम कर सकते हैं।
A smart way of savings for the smartphone generation. Now open your FD account through #PNBOne Mobile App. Download Now: https://t.co/7DsJmf459o pic.twitter.com/lAIxY5ZXnN
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 9, 2020
ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर 'ऑफ' यानी इसे बंद कर सकते हैं। ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप
PNB ONE एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है जो एक ही मंच पर सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए आप बिना ब्रांच जाएं अपने सभी कामों को निपटा सकते हैं। इसके अलावा ये 24/7 उपलब्ध है। इसके जरिए आप कहीं भी और कभी भी बैंकिग कर सकते हैं।
पूरी तरह से सेफ है ये ऐप
सेफ्टी की नजर से भी यह ऐप काफी अच्छा है। इसमें MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कोई भी लेनदेन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत यानी बिना पासवर्ड के आप कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS