ग्राहकों को बड़ा झटका, PNB बैंक ने Rtgs से लेकर Neft चार्ज में की बढ़ोतरी, जानें अब कितने देने होंगे रुपये

अगर आप पीएनबी (PNB) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए भी जरूरी है। दरअसल, पीएनबी (PNB) ने अपनी कई सर्विसेज (Services) के लिए शुल्क में बढ़ोतरी कर दिया है। बैंक ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) समेत शुल्क में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 20 मई, 2022 से ही प्रभावी हैं। PNB ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस ई-मैनडेट के चार्जेज को भी रिवाइज्ड किया है।
आइये जानते RTGS के चार्जेज में कितनी हुई बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार, ऑफलाइन लेनदेन के लिए RTGS का शुल्क 24.50 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले ब्रांच लेवल पर लेनदेन में ऑफलाइन आरटीजीएस कराने का शुल्क 20 रुपये था। इसके अलावा 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस (RTGS) चार्जेस 40 रुपये से बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है। वहीं ऑनलाइन शुल्क 49 रुपये कर दिया गया है।
NEFT के चार्जेस में क्या हुए बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संचालित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के चार्जेज में बदलाव किया गया है। PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है'। आपको बता दें कि एनईएफटी शुल्क बचत खातों और पीएनबी (PNB) के बाहर होने वाले लेनदेन के अलावा अन्य पर लागू होते हैं। PNB की अन्य जानकारी के अनुसार 10,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर एनईएफटी फीस 2 रुपये से बढ़कर 2.25 रुपये हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क को बढ़ाकर 1.75 रुपये कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS