PNB Stops Incentive: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बैंक ने बंद कर दी ये सुविधा...

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (Petroleum Marketing Companies) द्वारा पेट्रोल-पंपों पर ईंधन की खरीद के लिए डिजिटल तरीके (Digital Payment) से भुगतान पर दी जाने वाली 0.75 प्रतिशत की छूट को वापस ले लिया गया है। इसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने यह लाभ ग्राहकों को स्थानांतरित करना बंद कर दिया है। पीएनबी (PNB) ने पिछले महीने से ग्राहकों को इस छूट का लाभ देना बंद कर दिया है।
बैंक ने कहा है कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (Petroleum Marketing Companies) ने इस सुविधा को वापस ले लिया है। पीएनबी (PNB) की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) ने सूचित किया है कि ओएमसी ने पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीद का भुगतान डिजिटल तरीके (Digital Payment) से करने पर दी जाने वाली 0.75 प्रतिशत की छूट को वापस ले लिया है।
अब इसका असर उन लोगों पर ज्यादा पढ़ेगा जो तेल लेने के लिए अक्सर कार्ड से पेमेंट (Card Payment) करते हैं। क्याकिं बैंक ने ये लाभ ग्राहकों को ट्रांसफर करना बंद कर दिया है। वहीं इसका असर पीएनबी (PNB) के करीब 18 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा। पीएनबी (PNB) की तरफ से मई महीने से ग्राहकों को इस छूट का लाभ देना बंद कर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने इस सुविधा को वापस ले लिया है।
आपको बता दे कि, इससे पहले पीएनबी (PNB) की तरफ से NEFT, RTGS के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई थी। बैंक की तरफ से किया गया यह बदलाव 20 मई, 2022 से प्रभावी हुआ। पीएनबी (PNB) के अनुसार, ऑफलाइन लेन-देन के लिए RTGS का शुल्क 24.50 रुपये और ऑनलाइन लेन-देन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS