घरेलू PNG ग्राहकों को मिल रहा है बिल पर भारी डिस्काउंट, इस आसान तरीके से करें Self Billing

घरेलू PNG ग्राहकों को मिल रहा है बिल पर भारी डिस्काउंट, इस आसान तरीके से करें Self Billing
X
PNG Billing Discounts Offer: ऐसे लोग जो घरेलू पीएनजी (Domestic PNG) का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक बड़ी काम की खबर है। पीएनजी यूजर्स के लिए सेल्फ बिलिंग (How to do PNG Self Billing) का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें बिल पर भारी छूट भी दी जा रही है।

बढ़ती महंगाई ने आम जनता की जेब पर काफी प्रभाव डाल रखा है। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से लेकर रसोई गैस (LPG Cylinder) और खाने-पीने के बढ़ते दामों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस दौरान घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। ऐसे लोग जो घरेलू पीएनजी (Domestic PNG) का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक बड़ी काम की खबर है। पीएनजी यूजर्स के लिए सेल्फ बिलिंग (How to do PNG Self Billing) का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें बिल पर भारी छूट भी दी जा रही है। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकोंगे...

डाउनलोड करना होगा IGL कनेक्ट ऐप?

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) का कहना है कि घरेलू पीएनजी ग्राहकों के घर से हर 2 महीने में एक बार मीटर की रीडिंग ली जाती है। इसी के आधार पर बिल जेनरेट किया जाता है। वहीं, अब ग्राहक सेल्फ बिलिंग के लिए IGL Connect ऐप को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप 15 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

कैस करें सेल्फ बिलिंग?

  • सेल्फ बिलिंग के लिए सबसे पहले IGL Connect ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसे ओपन करेंगे तो आपको अपना कस्टमर बीपी नंबर और रजिस्टर्ड फोन नंबर डालना होगा।
  • इन्हें एंटर करने के बाद आप IGL Connect ऐप पर लॉग इन कर सकेंगे।
  • अब ये सुनिश्चित करें कि आप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर बिल डिलीवरी और फास्ट प्रोसेसिंग के लिए ई-बिल सब्सक्राइबर है।
  • इसके बाद आपको Self Billing का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको मीटर रीडिंग दर्ज करना होगा।
  • इसके साथ मीटर की तुरंत तस्वीर क्लिक कर अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें।
  • 24 घंटे के अंदर आपके पास बिल जेनरेट होकर आ जाएगा।
  • साथ ही बिल की कॉपी आपके रजिस्टर्ड मेल पर आ जाएगी।
  • जरूरत होने पर आपको हार्ड कॉपी भी दी जा सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दो सेल्फ बिलिंग के बीच में 21 दिनों का अंतर होना जरूरी है। इसके बाद कंपनी की ओर से आपको बिल साइकिल के अगले सेल्फ बिलिंग में छूट दी जाएगी।





Tags

Next Story