नए साल पर मार्केट में आएगा Poco का सस्ता स्मार्टफोन, HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नए साल की शुरुआत होने के साथ ही मार्केट में कई ब्रांड्स के नए फोन लॉन्च (new phones launch) होने वाले हैं। Redmi Note 12 सीरीज और Realme GT Neo 5 और iQOO 11 जनवरी के महीने में पेश होने जा रहे हैं। इन सब के बीच अब पोको C50 स्मार्टफोन (Poco C50 smartphone) के लॉन्च की भी पुष्टि हो गई है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आप Poco C50 की ओर जा सकते हैं। पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन (Poco upcoming smartphone) को Redmi A1+ का रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर देखा जा सकता है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भारत में Poco C50 के लॉन्च का खुलासा किया है। फोन का टीजर भी आउट हो चुका है। टीजर में फोन के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है, बस 'Coming soon' लिखा गया है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन तमाम रिपोर्ट्स का कहना है कि पोको फोन की लॉन्चिंग 3 जनवरी को होगी। पोको सी सीरीज में अब तक पोको सी31 और पोको सी3 दो फोन शामिल हैं। अब Poco C50 सीरीज का तीसरा वेरिएंट होगा। स्मार्टफोन को 8000 रुपये से कम कीमत पर इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा।
We're ready to #SlayAllDay with the #POCOC50. Are you ready to experience the feeling? ?
— POCO India (@IndiaPOCO) December 28, 2022
Get ready, more details out soon! pic.twitter.com/g2jPoV2zEI
Poco C50 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
बजट फ्रेंडली Poco C50 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और प्लास्टिक बॉडी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा HD+ डिस्प्ले और एक एंट्री-लेवल मीडियाटेक या स्नैपड्रैगन प्रोसेसर शामिल होगा। अपकमिंग पोको फोन 4जी फोन होगा क्योंकि पोको सी सीरीज उन लोगों के लिए है, जो एंट्री-लेवल कीमत पर बेसिक फोन चाहते हैं। ब्रांड अभी तक 10000 रुपये के सेगमेंट में 5G फोन उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। ऐसे में स्पष्ट होता है कि फोन 5G नहीं होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन के आगे और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हम POCO C50 फोन को POCO C31 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर देख सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS