धांसू कैमरे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत!

धांसू कैमरे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत!
X
Poco X4 Pro 5G: भारत में शाओमी का सब ब्रांड पोको अपना स्मार्टफोन जल्द पेश करने वाला है। आइए आपको पोको एक्स4 प्रो की लॉन्चिंग डेट और खासियत बताते हैं...

शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड के तौर पर शुरुआत करने वाला पोको (Poco) ब्रांड अपने कई स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। वहीं, अब कंपनी अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। उम्मीद है कि इसे भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा। भारतीय बाजार में पोको अपना एक्स4 प्रो 5G (Poco X4 Pro 5G) स्मार्टफोन जल्द पेश करने वाला है। इसकी लॉन्चिंग डेट (Poco X4 Pro 5G Launch Date) को लेकर कंपनी ने कन्फर्म भी कर दिया है। आइए आपको इसके लॉन्च डेट और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं...


पोको एक्स4 प्रो कब लॉन्च होगा?

भारत में Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 28 मार्च, 2022 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। इसके अलावा Flipkart ने भी अपेन पेज पर Poco X4 Pro 5G की एक माइक्रोसाइट बनाई है। बता दें कि Poco X4 Pro 5G ग्लोबली इस साल लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसे भारत में 28 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है।

Poco X4 Pro 5G Features

Poco X4 Pro 5G में 6.67-इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इसमें रेसोल्यूशन (1,080 x 2,400) और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी होगा। ये फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh बैटरी होगी। एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस फोन में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज होगा।


Poco X4 Pro 5G Camera

बात करें कैमरे की तो इस फोन को भारत में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके बैक में 64 MP + 8MP + 2MP का कैमरा दिया जाएगा। जबकि, Poco X4 Pro 5G के फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि ग्लोबल लॉन्च वेरिएंट में 108MP का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, भारत में Poco X4 Pro 5G की कीमत क्या होगी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Tags

Next Story