यहां मिल रहा है 799 रुपये का Fan केवल 299 रुपये में, जानिए क्या है ऑफर?

यहां मिल रहा है 799 रुपये का Fan केवल 299 रुपये में, जानिए क्या है ऑफर?
X
यहां ये Fans आपको कैश डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है। आइए आपको पोर्टेबल मिनी फैन और पोर्टेबल मिनी नेकबैंड फैन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं...

सर्दियों का मौसम अब बस खत्म हो ही गया है और गर्मियों (Summer Sale) की शुरुआत हो गई है। कुछ लोगों ने तो पंखे चालू करना भी शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप भी आनी शुरू हो गई है। जिससे दोपहर में बढ़ते तापमान का एहसास होने लगता है। जिस तरह से धीरे-धीरे आप भी अपनी गर्मी की तैयारी शुरू कर रहे हैं, ठीक वैसे ही कई ई-कॉमर्स वेबसाइट (Summer Appliances Sale) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यहां समर सेल में कई ऐसे प्रोडक्ट्स को सेल किया जा रहा है, जो गर्मी में राहत दिलवाने के काम आ सकते हैं। उन्हीं में से एक डिवाइस एक बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो मात्र 299 रुपये की शुुरुआती कीमत में आपको ठंडक का एहसास दिला सकता है।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर ये कॉलिंग पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fans) पर सेल किया जा रहा है। यहां पोर्टेबल फैन्स (Portable Fans) आपको कैश डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। कम बिजली खर्च में आप ठंडा-ठंडा, कूल-कूल का एहसास पा सकते हैं, आइए आपको पोर्टेबल मिनी फैन और पोर्टेबल मिनी नेकबैंड फैन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं...

299 रुपये में पोर्टेबल फैन

फ्लिपकार्ट पर 799 रुपये की कीमत वाला पोर्टेबल फैन सिर्फ 299 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये ऑफर D.V Tech पोर्टेबल फैन पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की ओर से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। ये पोर्टेबल फैन यूएसबी से रिचार्ज किया जा सकता है। इस फैन को कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। साइज में बेहद छोटा फैन आप अपने टेबल पर रख सकते हैं। इसके अलावा ऑफिस में लेकर जाया जा सकता है। ट्रैवलिंग के दौरान भी इसका यूज किया जा सकता है।

मात्र 519 रुपये में पोर्टेबल नेकबैंड फैन

फ्लिपकार्ट पर आपको पोर्टेबल नेकबैंड फैन भी छूट के साथ मिल रहा है। जिस तरह से नेकबैंड इयरफोन्स का यूज होता है, ठीक वैसे ही इस फैन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप इसका यूज चलते हुए भी कर सकते हैं। रिचार्जेबल बैटरी के साथ आने वाला Mini Portable Neckband Fan यूएसबी पोर्ट से भी चार्ज किया जा सकता है। इसका मार्केट प्राइस 2,400 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट पर आपको 79 प्रतिशत छूट के साथ केवल 519 रुपये में मिल रहा है। अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस पर आपको 5 प्रतिशत की और छूट मिल सकती है।

Tags

Next Story