बिना बिजली के कहीं भी और कभी पाएं इस डिवाइस से ठंडी-ठंडी हवा, जानिए क्या है कीमत और खासियत

बिना बिजली के कहीं भी और कभी पाएं इस डिवाइस से ठंडी-ठंडी हवा, जानिए क्या है कीमत और खासियत
X
आज हम आपको एक ऐसे फैन (Neckband Fan) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं। इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार चार्ज कर करीब 8 घंटे तक आप इस फैन (Portable Neckband Fan) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Summer Tips and Tricks: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिन में क्या, सुबह भी निकलने से पहले लाख बार सोचना पड़ता है। सुबह 9 बजे के बाद तो सूरज की तपस घर से बाहर निकलें ही नहीं देती है। कहीं जाकर शाम के 5 से 6 बजे के बाद धूप से राहत तो मिल जाती है, मगर गर्मी कम नहीं होती है। छाय होने पर भी पसीने हैं कि रुकने का नाम नहीं लेते, हवाएं ठंडी नहीं बल्कि गर्म चल रही होती हैं। अगर आप भी तरह का अनुभव यात्रा करने के दौरान करते हैं तो एक खास डिवाइस के जरिए आपकी ये शिकायत दूर हो सकती है।

दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे फैन (Neckband Fan) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं। इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार चार्ज कर करीब 8 घंटे तक आप इस फैन (Portable Neckband Fan) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

चलते-फिरते पाएं ठंडी हवा

आजकल मार्केट में कई तरह के डिवाइस (Mini USB Rechargeable Wearable Neckband Fan) हैं जो गर्मी में राहत दिलवाने के लिए तरह-तरह के दावे करते हैं। इनमें से एक पोर्टेबल फैन (Portable Fan) है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग ट्रैवलिंग के दौरान गर्मी से बचने के लिए करते हैं। इसमें एक बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज हो जाने के बाद घंटो चल सकती है। ठंडक पाने के लिए आपको ये डिवाइस अपने गले पर लटकाना होता है और फिर चेहरे की ओर एडजेस्ट कर आप इसे चालू कर सकते हैं।

घर बैठे आ जाएगा ये पोर्टेबल नेक बैंड फैन

पोर्टेबल नेकबैंड फैन (Neckband Fan) को आप घर बैठे ऑडर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी साइट पर ये नेकबैंड फैन्स उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट की अगर बात करें तो यहां पर ये फैन 400 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाता है। इसमें 200 mAh की दमदार बैटरी है। इसे यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक इसका यूज किया जा सकता है।

पोर्टेबल नेकबैंड फैन के फीचर्स

पोर्टेबल नेकबैंड फैन तीन ऑप्शन के साथ होते हैं। इनमें लो, मीडियम और हाई विकल्प होता है जिसके जरिए फैन की स्पीड तय की जा सकती है। इसका वजन भी ज्यादा नहीं है। केवल 200 ग्राम वजन के साथ आने वाला ये नेकबैंड फैन 360 डिग्री रोटेशन फीचर के साथ उपलब्ध है।

Tags

Next Story