Investment Plan: पोस्ट ऑफिस की शानदार निवेश स्कीम, रोजाना 95 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 14 लाख रुपये

Post office investment plan scheme: लगातार बढ़ती महंगाई (increasing inflation) के इस समय में बचत करना बेहद जरुरी हो जाता है। अगर आप भी कम पैसे निवेश (investing less money) करके अच्छा रिटर्न (good returns) पाना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजना (post office savings plan) बेस्ट रहेगी। भारतीय डाक विभाग की ओर से कई तरह के छोटी बचत योजनाएं चलाई जाती है। इनमें निवेश करने के बाद आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार निवेश स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस के द्वारा ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) के नाम से एक बचत योजना लाई गई है। यह योजना खास तौर पर ग्रामीण इलाकों को देखकर बनाई गई है। इस स्कीम के तहत अगर आप रोजाना 95 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्योरिटी 14 लाख रुपये रिटर्न में मिलते है। खास बात यह है कि इस स्कीम में मनी बैक योजना का लाभ मिलता है। मनी बैक योजना का तात्पर्य है कि अगर बीमाधारक जीवित है तो उसे निवेश किए हुए सभी पैसे वापस मिल जाएंगे।
स्कीम के जरुरी शर्तें और फायदे
सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एक तरह की एनडॉमेंट स्कीम है। इसके तहत छह तरीके के इंश्योरेंस प्लांस ऑफर किए जाते हैं। यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए अच्छी हैं, जिन्हें समय-समय पर पैसों की जरुरत पड़ती है। इस योजना में 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है यानी की बीमाधारक की मौत होने पर उसके परिवार को 10 लाख की राशि के साथ बोनस मिलता है। इस निवेश स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। निवेशक की उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इस स्कीम की अवधि 15 और 20 साल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS