Gram Suraksha Yojana: हर दिन मात्र 25 रुपये निवेश कर बन जाएंगे 17 लाख के मालिक, जानें पोस्ट ऑफिस की ये बेहतरीन स्कीम

Post Office Gram Suraksha Yojana: रोजमर्रा की जिंदगी के साथ ही भविष्य की तैयारियां करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (post office schemes) आर्थिक सुरक्षा के लिए बेस्ट जरिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Savings Scheme) पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आपको कम निवेश पर भी अच्छा रिटर्न मिलता है। वैसे तो पोस्ट ऑफिस की कई निवेश स्कीम (investment schemes) है, लेकिन आज एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप मात्र 25 रुपये जमा करके मेच्योरिटी (maturity) पर लखपति बन सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) की शुरूआत की गई है। इस स्कीम में आप रोजाना 25 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप हर दिन 50 रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट रहेगा। साथ ही इस योजना के तहत आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। पॉलिसी के शुरू करने के 4 साल बाद लोन लिया जा सकता है।
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश और रिटर्न
ग्राम सुरक्षा योजना में न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किस्त की राशि जमा करने का विकल्प दिया जाता है। योजना में 18 से लेकर 55 साल तक का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। अगर निवेशक हर दिन 50 यानी महीने में 1500 रुपये जमा करता है तो मेच्योरिटी पर 35 लाख रुपये मिलेंगे। अगर योजना में रोजाना 25 रुपये यानी एक महीने में 750 रुपये जमा करते हैं तो निवेश की अवधि पूरी होने पर 17 लाख रुपये खाते में आ जाएंगे। ध्यान रहे कि यह राशि 80 साल की उम्र पर मिलेगी। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों को लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर निवेश करना पसंद करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS