Post Office Schemes: 100 रुपये के छोटे निवेश से मिलता है ज्यादा मुनाफा, जानिए क्या है ये स्कीम

Post Office Schemes: 100 रुपये के छोटे निवेश से मिलता है ज्यादा मुनाफा, जानिए क्या है ये स्कीम
X
पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम (Post Office Schemes) हैं जिनमें निवेश कर ज्यादा मुनाफा पाया जा सकता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना (Post Office Investment Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं जो छोटे निवेश से ज्यादा मुनाफा देता है।

"आज के साथ कल भी आता है" इसे कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने एक तरह से साबित किया है। किसे पता था कि एक महामारी पूरी दुनिया में तहलका मचा देगी और खाने से लेकर कमाने तक के लाले पड़न जाएंगे। इस महामारी ने अच्छे-अच्छे लोगों को पैसे और रोटी की कीमत (Best Investment Scheme) सिखाई है। साथ ही ये भी सिखाया कमाई का कुछ भाग निवेश भी लगाना चाहिए। जिससे कल अगर पैसों (Investment Scheme) की जरूरत पड़े तो निवेश किए हुए पैसे हमारे काम आ सके। अगर आप भी एक अच्छा और जोखिम मुक्त स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये स्कीम (Scheme) बेहतरीन साबित हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम (Post Office Schemes) हैं जिनमें निवेश कर ज्यादा मुनाफा पाया जा सकता है। सरकारी होने के कारण रिस्क का खतरा भी नहीं होता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना (Post Office Investment Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं जो छोटे निवेश से ज्यादा मुनाफा देता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme)

दरअसल, हम पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं। इसमें आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि हर तीसरे महीने में जमा राशि पर ब्याज दर कैलकुलेट किया जाता है, जोकि सालाना रेट पर होती है।

कम से कम 100 रुपये का निवेश

पोस्ट ऑफिस के आरडी खाते के जरिए आप रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें कम से कम 100 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। जबकि, अधिकतम निवेश के लिए कोई तय राशि नहीं है आप कितना भी ज्यादा निवेश कर सकते हैं।

कितना मिलेगा रिटर्न

अगर आप आरडी अकाउंट को 100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से खुलवाते हैं तो 5 साल (60 महीने) में आपके 6 हजार रुपये जमा होते हैं। इसके मैच्योरिटी पर आपको 6970 रुपये दिए जाते हैं। इसमें ब्याज के तौर पर 970 रुपये का फायदा होता है। बता दें कि अगर आप 3 साल में अपना ये खाता बंद करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा। इसके बाद भी आप ब्याज का लाभ उठा सकते हैं जो सिर्फ 3 साल के हिसाब से मिलेगा।

किस्त न भरने पर लगता है जुर्माना

अगर आप लगातार 4 किस्तों को नहीं भरते हैं तो आपका खाता बंद किया जा सकता है। हालांकि, जुर्माना भरकर दो महीने में आपका खाता फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा।

ज्वाइंट और सिंगल दोनों अकाउंट खुलवाने की सुविधा

पोस्ट ऑफिस में सिंगल या ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। अगर आप ज्वाइंट खुलवाते हैं तो 18 साल से ज्यादा उम्र के 3 व्यक्ति एकसाथ इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं। जबकि, इससे कम की उम्र वालों के लिए उनके माता-पिता के नाम पर RD अकाउंट खुलता है।

Tags

Next Story