Post Office Scheme: 100 रुपये से शुरु करें निवेश, 10 साल बाद मिलेगा 16 लाख रुपये का रिटर्न

Post Office Scheme: 100 रुपये से शुरु करें निवेश, 10 साल बाद मिलेगा 16 लाख रुपये का रिटर्न
X
अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस एक खास बचत स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम में आप मात्र 100 रुपये से निवेश करना शुरु कर सकते हैं। अगर आप 10 साल तक स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 16 लाख से अधिक की राशि रिटर्न में मिलेगी।

Post Office Investment Schemes 2022: भविष्य में कभी भी आर्थिक (financial) परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए आज के समय में निवेश (invest) करना बेहद जरुरी हो जाता है। इन दिनों शेयर मार्केट (share market), म्यूचुअल फंड (mutual funds) जैसे कई स्कीम तो हैं लेकिन पैसा डूबने की डर से कई लोग इनमें निवेश करना पसंद नहीं करते हैं। भारतीय डाक विभाग के द्वारा भी कई तरह की बचत स्कीम (savings schemes) चलाई जा रही हैं जिनमें कम पैसों का निवेश करने के बाद अच्छा रिटर्न मिल रहा है। आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम (post office scheme) लेकर आए हैं।

पोस्ट ऑफिस की ओर से रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) नाम से एक बचत स्कीम की शुरुआत की गई है। खास बात यह है कि इस स्कीम की शुरुआत 100 रुपये से भी की जा सकती है। रिकरिंग डिपॉजिट एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। आप इस स्कीम में अपनी सेविंग के हिसाब से एक साल या उससे अधिक समय तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम के तहत हर तीन महीने में 5.8 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। स्कीम में मिलने वाले ब्याज को आप कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ अपने खाते में डाल सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना बिल्कुल सुरक्षित है।

10 साल में मिलेगा 16 लाख का रिटर्न

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 10,000 की राशि जमा करने पर 10 साल में 16 लाख रिटर्न में मिलेंगे। इसे विस्तार से समझें तो हर महीन 10 हजार निवेश करने पर साल में 1 लाख 20 हजार की राशि जमा होगी। ऐसे में 10 साल तक निवेश करने पर 12 लाख की राशि जमा हो जाएगी। स्कीम की मैच्योर पूरी होने के बाद ब्याज के रुप में 4,26,476 रुपए की राशि रिटर्न में मिलेगी। यानी आपके पास 10 साल बाद 16,26,476 रुपए मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस स्कीम की जरुरी बातें

  • इस स्कीम पर 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है।
  • स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • इस स्कीम के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

Tags

Next Story