Kaam Ki Baat: सरकार इस स्कीम का आप भी उठा सकते हैं लाभ, बैंक अकाउंट खाली होने पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, जानिए कैसे

अगर अभी तक आपने प्रधानमंत्री जनधन खाता (Prime Minister Jan Dhan Account) नहीं खुलवाया है तो आप एक बेहतरीन मौका खो रहे हैं। दरअसल, इससे खाताधारकों (Jan Dhan Account Benefits) को कई तरह से फायदे मिल रहे हैं जिसे जानकर आप भी इसमें अकाउंट खोलने की इच्छा रखेंगे। जीरो बैलेंस (Zero Balance Bank Account) में खोले जाने वाले जनधन खाते से देश के करीब 41 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत बैंक में एक रुपये न होने पर भी 10 हजार रुपये तक निकालने की सुविधा उपलब्ध है।
जी हां, अगर आपका पीएम जनधन खाता खुला हुआ है तो आप बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं। आप चाहें तो कैश निकाल सकते हैं या फिर किसी तरह की कोई खरीददारी भी कर सकते हैं। बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना को लेकर ऐलान किया था। जिसके बाद से अब तक इसमें 41 करोड़ से ज्यादा लोगों ने खाता खुलवा लिया है। इसी योजना के तहत खाताधारक 10 हजार रुपये हासिल कर सकते हैं।
अगर आपके पास जनधन बैंक खाता है और उसमें जीरो बैलेंस (Zero Balance) है तब भी आप 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसमें आपको रुपये डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, जिसके जरिए पैसा निकालना या उसका इस्तेमाल करना आसान हो सकता है। इसके अलावा जनधन योजन में कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती है।
जनधन योजना में मिलती हैं ये सुविधाएं
- खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम उम्र 10 साल से भी कम
- रूपे एटीएम कार्ड
- 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
- 30 हजार रुपए का लाइफ कवर
- जमा राशि पर ब्याज
- 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- जीरो बैलेंस खाता
- सभी बैंक में खुलवा सकते हैं जनधन अकाउंट
ये हैं जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाना पड़ता है। आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य केवाईसी डोक्यूमेंट, सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ आदि। अगर आपके पास आधार कार्ड के अलावा और कोई डोक्यूमेंट (Document) नहीं है तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं। जनधन खाता (JanDhan Account) खुलवाने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS