इंतजार खत्म! आ गई कंफर्म डेट, इस दिन PM मोदी जारी करेंगे किसान योजना की 13वीं किस्त

PM Kisan Yojana: तमाम खबरों और कयासों के बीच आखिरकार पीएम किसान के लाभार्थी किसानों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। ताजा अपडेट में योजना की 13वीं किस्त रिलीज डेट सामने आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के 2000 रुपये 27 फरवरी को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर 4 महीने के अंतराल में 2000 रुपये की राशि मिलती है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करदंलाजे ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 27 फरवरी 2023 के दिन किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अगले हफ्ते कर्नाटक के दौरे पर हैं। यहां उनके द्वारा शिवमोगा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा और इसके बाद किसानों के खातों में योजना की किस्त ट्रांसफर करेंगे।
PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, योजना की 13वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थी किसानों को अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातों में 13वीं किस्त जमा नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी और योजना में अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी करने का तरीका
Step 1: सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद सर्च पर क्लिक करें।
Step 4: आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step 5: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें और ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस चेक का तरीका
- पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
- डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ग्राम डैशबोर्ड टैब पर अपनी पूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- अपने राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें।
- अपनी डिटेल्स को चेक करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS