खुशखबरी: अब सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं ये व्यापार, हो सकेगी प्रतिमाह 50 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई

आजकल ज्यादातर लोग अपना खुद का व्यापार (Own Business) शुरू करना चाहते हैं। हालांकि, किस बिजनेस (Business Idea) में निवेश करें या कितने रुपये तक खर्चा करना सही रहेगा समेत अन्य तरह की जानकारियों के बारे में पता न होने के कारण अपना खुद का बिजनेस (Business Tips) शुरू नहीं कर पाते हैं। अगर बिजनेस शुरू करने का आईडिया (Business Idea in Hindi) या पूरी जानकारी होती है तो निवेश के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं जिसे वो अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस (Profitable Business Idea) की तलाश कर रहे हैं साथ ही निवेश के लिए कम पड़े पैसों को पूरा करना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार की ये योजना मददगार साबित हो सकती है। आज हम आपको एक बिजनेस के बारे में बताने के साथ एक ऐसी सरकारी योजना (Government Scheme for Business) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको लाभ हो सकेगा, आइए जानते हैं...
हम आपके लिए जो बिजनेस लेकर आए हैं वो हर घर की डिमांड में है। इतना ही नहीं, शादी, पार्टी या दुकान हर जगह इसकी डिमांड रहती है। दरअसल, हम कटलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Cutlery Manufacturing Business) की बात कर रहे हैं। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आप कटलरी बनाने की यूनिट (Cutlery Manufacturing Unit) लगा सकते हैं। इसमें आप बर्तन हैंड टूल समेत खेती में काम आने वाले टूल्स भी बना सकते हैं।
अगर आप कटलरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास सिर्फ 1.14 लाख रुपये हैं तो आप सरकार की सरकारी योजना के तहत लोन ले सकते हैं। बता दें कि कटलरी बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 1.8 लाख रुपये की जरुरत होती है। ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कितने का आएगा शुरुआत में खर्चा
शुरुआत में आपको लगभग 1.8 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस बिजनेस के लिए वेल्डिंग सेट, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच, पैनल बोर्ड, बेंच ग्रिंडर समेत अन्य टूल्स लाने पड़ेंगे। इसके लिए आपको रॉ मैटेरियल की भी जरुरत पड़ सकती है, जो लगभग 1.2 लाख रुपये में आ सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
अगर आप 1.2 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल लगाते हैं तो इससे 40 हजार कटलरी, 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट और 20 हजार हैंड टूल तैयार हो सकेंगा। इन प्रोडक्ट को फिनिश्ड लुक देने के बाद इसकी बिक्री प्रतिमाह 1.10 लाख रुपये की हो सकती है और मैन्युफैक्चरिंग के लिए 91,800 रुपये का खर्चा आएगा। ऐसे में आपको 18 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ हो सकता है। अगर आपने मुद्रा लोन भी लिया है तो उसके इंसेंटिव को घटाकर करीब 14 हजार का फायदा हो सकता है। इस बिजनेस आप जितना पैसा लगाएंगे आपको उतना ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
कैसे कर सकते हैं मुद्रा लोन के लिए आवेदन
अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए किसी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसमें सभी जानकारी को पूरा करने और जरुरी दस्तावेजों को देकर आप लोन ले सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS