डीजल महंगा होने से दिल्ली में फल-सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंची, अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं

नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की परेशानियां अभी खत्म होने का नाम नहीं लेने वाली हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फैली महामारी ने तो देश भर में आतंक मचाया ही हुआ है अब इस बीमारी का प्रकोप कुछ कम हुआ ही था कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। चाहे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) हो या फिर खाद्य तेल हर चीज के दाम आमसान छू रहे हैं। वहीं ईंधन की बढ़ती कीमतों से परिवहन लागत ऊंची होने के चलते दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में फल-सब्जी की कीमतों में इस सप्ताह और वृद्धि हुई। व्यापारियों ने यह भी कहा कि हालांकि, फल-सब्जी की कीमतें इस समय ज्यादा ऊंची नहीं हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले हफ्तों में ये खाद्य वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर है।
परिवहन लागत में बढ़ोतरी महंगाई की जिम्मेदार
दिल्ली की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के थोक सब्जी और फल व्यापारियों का कहना है कि थोक और खुदरा सब्जियों और फलों के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्याज की थोक कीमतें अब 23-25 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में हैं, जबकि इस मौसम में सामान्यत: भाव 16-20 रुपये रहता है। इसी तरह, अनार, जो महाराष्ट्र से आता है, उसकी कीमत लगभग 70-90 रुपये प्रति किलोग्राम है जो आम तौर पर इस समय लगभग 60-80 रुपये में बिकता है। व्यापारी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए परिवहन लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया। शर्मा ने कहा कि अब जबकि डीजल की दरें दिल्ली में लगभग 90 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, ट्रांसपोर्टरों ने अपनी फीस में संशोधन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS