PUBG गेम Lovers के लिए खुशखबरी, दिवाली तक वापस आ सकती है पबजी गेम

पबजी लवर्स के लिए बहुत बडी खुशखबरी है। इसकी वजह कोरोना काल और लॉकडाउन में युवाओं का ज़्यादा से ज़्यादा समय PUBG पर बिता था, लेकिन सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा के चलते भारत में PubG को बैन कर दिया था। अब भारत मे जल्द ही PubG Game की वापसी हो सकती है। कुछ खबरों के अनुसार, पबजी दिवाली से पहले या उसके बाद भारत मे वापस कर सकती है।
दरअसल, पबजी बनाने वाली कंपनी देश मे मार्केटिंग कैंपेन भी जल्दी ही शुरू भी करेगी। इसमें कंपनी का कहना है कि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी भी प्रकार का डाटा लीक नही होगा और नियम कानूनों का भी ईमानदारी से पालन किया जाएगा। आपको बता दे कि पबजी के मालिक क्राफ्टन इंक एक दक्षिण कोरियाई नागरिक है और जो पबजी के रियल ऑनर है।
हाल फिलहाल उनकी कंपनी ने (American Microsoft Company) अमेरिकन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से डील अनाउंस की है। इसमें उन्होंने कहा इस प्रोडक्ट को क्राफ्टन के साथ और सब्सिडियरी कंपनी के साथ ओपरेट करेगी। इसमे Microsoft के क्लाउड सर्विस के जरिए होस्ट करेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पबजी के दोबारा शुरू होने के साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी मिल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS