Scheme: सिर्फ 500 रुपये में खुलवाएं बच्चों के नाम पर PPF अकाउंट, अच्छे रिटर्न के साथ मिलेंगे कई फायदे...

Scheme: सिर्फ 500 रुपये में खुलवाएं बच्चों के नाम पर PPF अकाउंट, अच्छे रिटर्न के साथ मिलेंगे कई फायदे...
X
Public Provident Fund Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में बच्चों के नाम पर खोले गए खाते से कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए आपको बच्चों के PPF अकाउंट के फायदे, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी देते हैं...

हम सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाते (Savings) हैं, जिससे कि आगे चलकर हमें पैसों से संबंधित परेशानियों को झेलना न पड़े। बचत के पैसे जब ज्यादा रुपयों में बदल जाएं तो हम उन्हें अपने किसी जरूरी काम में ला पाए। अगर आप भी चाहते है कि जिस तरह से आपको अपने खर्च या सैलरी के हिस्से में पैसे बचाने पड़ते हैं वैसे आपके बच्चों को न करना पड़े तो इसके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) स्कीम में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

दरअसल, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में बच्चों के नाम पर खोले गए खाते से कई तरह के फायदे मिलते हैं। ऐसे में आपके बच्चे के भविष्य के लिए पैसे जमा किए जा सकता है। जब तक बच्चे की उम्र 18 साल की न हो जाए तब तक उसके अभिभावकों को खाते में पैसे जमा करने होते हैं। हालांकि, 18 के बाद बच्चे खुद अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। आइए आपको बच्चों के पीपीएफ अकाउंट के फायदे (Public Provident Fund Benefits), आवेदन प्रक्रिया (PPF Applying Process) समेत अन्य जानकारी देते हैं...

PPF खाता खुलवाने का फायदा

लंबे समय के लिए किया जाने वाला निवेश पीपीएफ हो सकता है। इसमें 15 साल तक निवेश किया जाता है। ऐसे में अगर कोई माता-पित अपने बच्चे का खाता तीन साल की उम्र में खुलवा लेता है तो 15 साल निवेश करने के बाद उन्हें एक अच्छे रिटर्न के साथ पैसे मिलते हैं। बच्चे के 3 साल की उम्र में किया गया निवेश उसके 18वें साल में पूरा हो जाता है। ऐसे में पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।


बढ़ सकती है PPF खाता की समय सीमा

PPF योजना के तहत आप चाहें तो इसकी समय सीमा को भी बढ़ा सकते हैं। अगर कोई केवल 5 साल के लिए इसका खाता खुलवाता है और आगे चलकर उनका मन बदल जाता है तो वो इसे और सालों के लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आप और सालों तक निवेश कर सकते हैं। वहीं, अगर आप 5 साल के बाद पैसे निकालना नहीं चाहते हैं तब भी समय सीमा को बढ़ाकर लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए आपको और सालों तक निवेश करने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करें PPF खाता के लिए आवेदन

PPF खाता के लिए किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं। यहां से PPF अकाउंट का फॉर्म लेकर उसमें पूरी जानकारी भर दें। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज के तौर पर अभिभाक की केवाईसी (आधार कार्य और पैन कार्ड), बच्चे की तस्वीर, बच्चे की उम्र का प्रमाण पत्र, इसमें आधार कार्ड या जन्मप्रमाण पत्र दे सकते हैं। फॉर्म भरने के दौरान आपको न्यूनतम और अधिकतम निवेश के बारे में भी बताना होगा, साथ ही आप कितने सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं ये भी बताना पड़ेगा। सभी तरह की जानकारियां देने के बाद ही आपके बच्चे का पीपीएफ खाता खुलेगा।


कितना है न्यूनतम और अधिकतम निवेश

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में न्यूनतम राशि 500 रुपये प्रति महीना हैं जबकि अधिकतम डेढ़ लाख रुपये हो सकता है। इस योजन में टैक्स पर भी छूट दी जाती है। इसमें मिलने वाले ब्याज भी टैक्स फ्री होता है।

Tags

Next Story