पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, पैसों की जरूरत होने पर बैंक दे रहा है 8 लाख रुपये!

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, पैसों की जरूरत होने पर बैंक दे रहा है 8 लाख रुपये!
X
PNB Insta Loan: बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल सुविधा प्रदान कर रहा है। ऐसे में जिन ग्राहकों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो वो बेहद आसानी से 8 लाख रुपये तक ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

क्या आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है? तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। पीएनबी (PNB Loan) द्वारा अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी जा रही है। अगर आप पंजाब नेशल बैंक के ग्राहक हैं तो आप बैंक द्वारा दिए जा रहे फायदों को लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल सुविधा प्रदान कर रहा है। ऐसे में जिन ग्राहकों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि PNB से आप बेहद आसानी से 8 लाख रुपये तक ले सकते हैं। आइए बताते हैं कि आप इस सुविधा का कैसे फायदा उठा सकते हैं...

मोबाइल नंबर से पाएं इंस्टा लोन

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जो स्पेशल सुविधा दी जा रही है। उसे ग्राहकों के लिए इंस्टा लोने (PNB Insta Loan) के नाम से पेश किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक का इंस्टा लोन मिल सकेगा। इस सुविधा का फायदा अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर एंटर कर पर्सनल लोन ले सकते हैं। इंस्टेंट लोन लेने के लिए ग्राहकों को क्या-क्या करना होगा इसका पूरा प्रोसेस बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

पीएनबी ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि "बैंक से लोन लेना अब उतना ही आसाना हो गया है, जितना कि खाना ऑर्डर करना होता है।" साथ ही लिखा कि जो कम ब्याज दर में पर्सनल लोन की तलाश कर रहे हैं वो पीएनबी के इंस्टा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इससे जुड़ी और जानकारी जानने के लिए tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर भी क्लिक कर वेबसाइट के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कौन-कौन उठा सकता है इंस्टा लोन

इंस्टा लोन लेने के लिए ग्राहक का केंद्र या राज्य सरकार या फिर PSU कर्मचारी होना जरूरी। इस लोन की सुविधा 24*7 है। इसे आप मिनटों में हासिल कर सकते हैं। बैंक के इंस्टा लोन सुविधा के तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक लोन दिया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

Tags

Next Story