राशन कार्ड को आधार से इस तारीख तक करा लें लिंक, न कराने पर नहीं मिलेगा राशन

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मार्च में सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India Nirmala Sitharaman) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Pakcage) के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया गया था। इसके तहत सभी गरीब परिवारों को 5 किलो गेहूं/चावल प्रति सदस्य और एक किलो चना अप्रैल से हर महीने मुफ्त दिया जा रहा है। इसमें सरकार ने साफ कर दिया था कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी राशन दिया जाएगा। यह मुफ्त अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे से अलग था। अब प्रधानमंत्री ने इसे 31 नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम भी शुरू कर दी है। ऐसे में राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी है। इस तारीख तक राशन को आधार से लिंक नहीं कराने पर लाभार्थी को पीडीएस से सस्ता राशन नहीं मिलेगा।
राशन को आधार से लिंक कराने के लिए इनकी ले सकते हैं मदद
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आप गांव के ई मित्र, पटवारी और ग्राम सचिव के पास जाकर उनकी मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद ऑनलाइन भी आधार को राशन कार्ड के साथ लिंक करा सकते है। इसके लिए आप को सिर्फ कुछ स्टेप्स को घर बैठकर इंटरनेट पर फॉलो करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर लिंक हो जाएगा आधार से राशन कार्ड
राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए (UIDAI) की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाये।
इसके बाद 'Start Now' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पता भरें और फिर 'Ration Card' बेनिफिट टाइप को चुनें।
राशन कार्ड स्कीम को चुनकर इसमें राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को दर्ज करें।
स्क्रीन पर आए प्रक्रिया को पूरी होने के नोटिफिकेशन को पोस्ट करें।
आवेदन वेरिफिकेशन होने के बाद राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS