राशन कार्ड को आधार से इस तारीख तक जरूर करा लें लिंक, न कराने पर इस योजना का नहीं ले सकेंगे लाभ

राशन कार्ड को आधार से इस तारीख तक जरूर करा लें लिंक, न कराने पर इस योजना का नहीं ले सकेंगे लाभ
X
सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ाया। अब तक 90 प्रतिशत लोग करा चुके हैं लिंक।

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच गरीबों का ध्यान रखते हुए सरकार ने (Ration Card-Aadhar Link) राशन कार्ड और आधार से लिंक कराने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। जिस से देश के गरीबों को आसानी से बेहद सस्ती दर पर गेहूं, चावल व अन्य सामान मिल सकें। इसी को देखते हुए सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम को भी शुरू कर दिया है। इस योजना के जरिये किसी भी राशन कार्ड को देश में कहीं भी राशन मिल सकेगा। वहीं राशन कार्ड का आधार से लिंक होना जरूरी है। अन्यथा इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। लोगों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलें। साथ ही कोई वांछित न रहे। सरकार ने इसके लिए राशन और आधार को लिंक कराने की आखिरी तारीख को बढा दिया है। वहीं अगर आखिरी तारीख तक भी कार्ड लिंक नहीं करा पाये तो है इसके बाद राशन नहीं मिल सकेगा।

दरअसल, केंद्र सरकार ने साफ किया कि जब तक उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश जारी नहीं कर देता है। तब तक किसी भी लाभार्थी को राशन के लिए मना नहीं किया जाएगा। चाहे उसका राशन कार्ड आधार से लिंक हो या फिर नहीं हो। हालांकि आधार से राशन लिंक कराना जरूरी है। जो लोग अभी तक इसे लिंक नहीं करा सकें हैं। इसके लिए सरकार ने उनकी समय अवधि को 30 सितंबर तक के लिए बढा दिया है। 30 सितंबर तक भी आधार और राशन को लिंक नहीं कराने पर सस्ती दर पर राशन नहीं मिल सकेगा।

ऐसे कर सकते हैं राशन को आधार से लिंक

अगर आप ने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपने राशन कार्ड और आधार को लिंक कर सकते हैं।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

यहां 'Start Now' ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसमें अपना पूरा ऐड्रस भर दें।

सभी विकल्पों में से 'Ration Card' बेनिफिट टाइप को चुनें। इसके बाद राशन कार्ड स्कीम को चुनें।

राशन कार्ड स्कीम में अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्‍स भरें दें।

इसके बाद आपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को इसमें भर दें।

इसके बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन होने के बाद राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।

Tags

Next Story