Ration Card Update: राशन कार्ड में फटाफट अपडेट करें मोबाइल नंबर, वरना...

Ration Card Update: राशन कार्ड में फटाफट अपडेट करें मोबाइल नंबर, वरना...
X
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। साथ ही अगर आपको राशन कार्ड में अपडेटेड नंबर नहीं है तो आपको राशन लेने या अन्य कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑनलाइन प्रोसेस...

मोदी सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सस्ते दामों पर राशन (ration) मुहैया करवाया जाता है। राशन कार्ड (ration card) धारक परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कोरोना काल से ऐसे परिवारों को मुफ्त (free ration) में राशन दिया जा रहा है, जोकि अगले महीने दिवाली तक मिलेगा। राशन कार्ड आज हमारी पहचान का भी एक मुख्य दस्तावेज है। ऐसे में राशन कार्ड को अपडेटेड (ration card updated) रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

सरकार डिजिटल भारत (Digital India) को बढ़ावा दे रही है। ऑनलाइन सिस्टम के इस दौर में राशन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक (mobile number link) करवाना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर आपके कई काम रुक सकते हैं और राशन मिलने में भी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है। नंबर लिंक करने से आपको सरकार की ओर से जारी होने वाले सभी जरूरी सूचनाएं भी मिलती हैं। साथ ही आपके काम भी आसानी से हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं मोबाइल नंबर को राशन कार्ड के साथ लिंक करने का तरीका।

राशन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका (how to update ration card online)

राज्य सरकारों की ओर से राशन कार्ड को अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा दी जाती है। आपको चेक करना होगा कि आपके राज्य में यह सुविधा है या नहीं। आगे हम आपको राजधानी दिल्ली के राशन कार्ड को अपडेट करने का प्रोसेस बताएंगे।

राशन कार्ड अपडेट प्रोसेस (vration card update process)

1. सबसे पहले https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx की वेबसाइट पर जाएं।

2. होम पेज पर Update Your Registered Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद कॉलम में पूछी गई Aadhar Number of Head of Household/NFS ID, Ration card No और Name of Head of HouseHold की जानकारी को भरना हो गा।

4. अंतिम कॉलम में आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखना होगा।

5. सभी जानकारियां सही भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

6. सबमिट करने के बाद आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।

Tags

Next Story