Ration Card Rules: पैसों की तरह ATM से निकलेगा राशन, जल्द ये नया नियम होगा लागू...

राशन कार्ड (Ration Card) तो आजकल सभी के पास होता है और मुफ्त का राशन लेने के लिए अनिवार्य भी है। ऐसे में अगर आपको पास भी राशन कार्ड है तो हर महीने सरकार की तरफ से चलाई जा रही राशन योजना का फायदा भी उठाते होंगे।
सरकार की तरफ से नया सिस्टम लागू किया जाने वाला है। जिसमें अब आपको राशन लेने के लिए अब कोटेदार की दुकान के चक्कार नहीं काटने पड़ेंगे। उत्तराखंड सरकार की तहफ से जल्द ही एक योजना शुरू की जाने वाली है। राज्यर की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राशन की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्रों को अब दुकानों का चक्कर नहीं लगाना होगा।
रेखा आर्य ने बताया कि विभाग अभी इस नई योजना काम कर रहा है। जल्द ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जिलों में शुरू कर दिया जाएगा। आर्य ने कहा कि जैसे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एटीएम (ATM) से पैसे निकालते हैं, उसी तरह अब लोग अनाज ले सकेंगे।
वहीं विश्व खाद्य योजना के तहत प्रदेशभर में फूड ग्रेन एटीएम (Food Grain ATM) शुरू होने जा रहे हैं। और इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन फिलहाल फूड ग्रेन एटीएम (Food Grain ATM) की योजना उड़ीसा और हरियाणा राज्य में लागू है। पर जल्द ही इस योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड तीसरा राज्य बन जाएगा।
जानिए क्या है फूड ग्रेन एटीएम:-
दरअसल फूड ग्रेन एटीएम (Food Grain ATM) पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन (ATM Machine) की तरह ही है। विश्व खाद्य योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को उत्तराखंड में मंजूरी मिल गई है। लोग इसका फायदा ले सकेंगे। इसका सिस्टम एटीएम मशीन की तरह ही है साथ ही इसकी स्क्रीन भी एटीएम की तरह है। राशन कार्ड धारक यानी की पात्र लोग एटीएम मशीन से चावल, दाल, गेहूं निकाल सकेंगे। ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है, जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS