RBI गवर्नर ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रमुखों के साथ की बैठक, रेटिंग प्रक्रिया और उपाय मांगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को (Credit Rating) क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रमुख से बातचीत की। यहां उन्होंने वृहत आर्थिक स्थिति पर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अपना आकलन देने को कहा। साथ ही उनसे वित्तीय क्षेत्र समेत विभिन्न उद्योगों के परिदृश्य के बारे में बताने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई गवर्नर ने साख निर्धारण से जुड़ी एजेंसियों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये बैठक की।
दरअसल, रिजर्व बैंक के (RBI Governor) गवर्नर शक्तिकांत की बैठक में डिप्टी गवर्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि बैठक के दौरान रेटिंग एजेंसियों के साथ वृहत आर्थिक स्थिति के आकलन और वित्तीय क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों के परिदृश्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस बैठक में इकाइयों की वित्तीय स्थिति पर रेटिंग एजेंसियों की सोच और इस समय साख निर्धारण को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों पर भी बातचीत की। आरबीआई ने रेटिंग प्रक्रिया को मजबूत बनाने के उपायों और प्रमुख संबद्ध पक्षों के साथ जुड़ाव के बारे में उनसे अपनी राय देने को कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS