पुराने नोट और सिक्के खरीदने व बेचने से पहले जरूर पढ़ लें RBI का ये नोटिस, वरना...

पुराने नोट और सिक्के खरीदने व बेचने से पहले जरूर पढ़ लें RBI का ये नोटिस, वरना...
X
अगर आप भी पुराने नोट-सिक्के खरीदते या बेचते हैं तो आपको RBI की ओर से जारी नोटिस को जरूर पढ़ लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक ने पुराने नोट-सिक्कों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

RBI on Rare Note and Coins: बीते कुछ समय में देखा गया है कि देश में पुराने, एंटीक और यूनिक नोट-सिक्कों (unique note coins) का चलन तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक इन नोट-सिक्कों (old note coins) को खरीदा और बेचा जा रहा है। कई बार खबरें सामने आई है कि इनकी बोली लाखों रुपये में लग रही है। RBI ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जरूरी सूचना जारी की है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा कि कुछ धोखाधड़ी करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन पुराने नोट व सिक्कों को बेचने के लिए आरबीआई का नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद कमीशन और टैक्स देने की मांग भी कर रहे हैं। इस पर आरबीआई ने बयान जारी किया है कि इस तरह की गतिविधियों में वह शामिल नहीं है। आरबीआई इस तरह के ट्रांजैक्शन पर शुल्क या कमीशन नहीं लेता है। साथ ही उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि आरबीआई ने इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को प्राधिकार नहीं दिया है।

आरबीआई का पुराने नोट-सिक्कों से कोई नाता नहीं

अगर कोई व्यक्ति आपसे पुराने नोट या सिक्कों को खरीदते समय आरबीआई के नाम पर किसी भी तरह का शुल्क मांगता है तो आप बिल्कुल भी न दें। आरबीआई की ओर से किसी भी संस्था, कंपनी या व्यक्ति को इस तरह के ट्रांजेक्शन पर कमीशन या टैक्स के रुप में शुल्क वसूलने की अथॉरिटी नहीं दी गई है। आरबीआई ने लोगों से इस तरह के जाली और धोखाधड़ी करने वाले लोगों से दूर रहने की सलाह दी है।

Tags

Next Story