RBI ने इस बैंक पर लगाया पांच करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्यों की गई ये बड़ी कार्रवाई

RBI ने इस बैंक पर लगाया पांच करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्यों की गई ये बड़ी कार्रवाई
X
रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन/ गैर-अनुपालन के लिए जुर्माना लगाया गया है। इनमें 'कॉर्पोरेट ग्राहक के रूप में प्रायोजक बैंकों और एससीबी/यूसीबी के बीच भुगतान तंत्र के नियंत्रण को मजबूत करना', 'बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा', और आरबीआई निदेश, 2016' शामिल हैं।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने साइबर सुरक्षा (Cyber security) ढांचे सहित अपने निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना (Fine of Five Crore Rupees) लगाया है। रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी।

RBI द्वारा जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है। इनमें 'कॉर्पोरेट ग्राहक के रूप में प्रायोजक बैंकों और एससीबी/यूसीबी (SCB/USB) के बीच भुगतान तंत्र के नियंत्रण को मजबूत करना', 'बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा', और 'Reserve Bank Of India (बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाएं) निदेश, 2016' शामिल हैं। इनमें 'वित्तीय समावेशन-बैंकिंग सेवाओं सुविधा-प्राथमिक बचत बैंक जमा खाता', (Financial Inclusion-Banking Services Facility-Primary Savings Bank Deposit Account) और 'धोखाधड़ी-वर्गीकरण एवं रिपोर्टिंग' (Fraud Classification and Reporting) भी शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन (ISE) के लिए वैधानिक निरीक्षण 31 मार्च, 2017, (ISE 2017), 31 मार्च, 2018, (ISE 2018), और 31 मार्च, 2019 (ISE 2019) की वित्तीय स्थिति (financial situation) को लेकर किए गए थे। ISE 2017, ISE 2018 और ISE 2019 से जुड़े जोखिम आकलन रिपोर्ट की जांच में निर्देशों के उल्लंघन का पता चला।

नियमों का पालन नहीं करने पर लगता है जुर्माना

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नियमों के पालन नहीं करने पर बैंकों पर अक्सर जुर्माना लगाता रहता है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय बैंक ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन के चलते बंधन बैंक (Bandhan Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) समेत 14 बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया था।

Tags

Next Story