UPI-Credit Card Linking: RBI गवर्नर ने क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, Credit Card से भी होगी UPI Payment...

UPI-Credit Card Linking: RBI गवर्नर ने क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, Credit Card से भी होगी UPI Payment...
X
आरबीआई (RBI) गर्वनर एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा है कि अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स (credit card user) भी डेबिट कार्ड (Debit card) की तरह UPI से पेमेंट कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि यह खुशखबरी आरबीआई (RBI)गवर्नर ने मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा के मौके पर दी। जैसा की हमने बताया भी था कि केंद्रीय बैंक ने बुधवार को रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90 करने की घोषणा की।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज हुई प्रेस- कॉन्प्रेंस में डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) को बढ़ावा देने के लिए दो कदमों को उठाने का ऐलान किया है। वहीं अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर (credit card user) हैं और यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

आरबीआई (RBI) गर्वनर एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा है कि अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स (credit card user) भी डेबिट कार्ड (Debit card) की तरह UPI से पेमेंट कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि यह खुशखबरी आरबीआई (RBI)गवर्नर ने मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा के मौके पर दी। जैसा की हमने बताया भी था कि केंद्रीय बैंक ने बुधवार को रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90 करने की घोषणा की।

RBI द्वारा दिए गए नवीनतम विकास के अनुसार, अब आप क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर पाएंगे। अब अगर आप UPI के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर सकेंगे। ओर जल्द से जल्द यह सुविधा शुरू भी कर दी जाएगी।

आरबीआई (RBI) गर्वनर ने कहा कि इसकी शुरुआत आरबीआई (RBI) प्रवर्तित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होगी और इसे यूपीआई से लिंक किया जाएगा। आरबीआई की इस सुविधा के बाद उन लोगों को आसानी होगी, जो कोई जरूरत पड़ जाने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या उससे पैसे बैंक अकाउंट में ट्रासंफर करते हैं। इन दोनों हालातों में लोगों को अतिरिक्त शुल्क और टैक्स देने पड़ जाते हैं, लेकिन यूपीआई (UPI) लिंक होने के बाद ऐसा नहीं होगा।

Tags

Next Story