RBI ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा- इस सर्विस से घर बैठे बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं Fund Transfer

नई दिल्ली। अकसर देखा जाता है कि लोग बैंकों में जाने का आलस करते हैं। लंबी-लंबी लाइनों लगना घंटों का समय बर्बाद करना आज के समय में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। खास कर इस कोरोना महामारी की बात करें तो ऐसे समय में तो ऐसी जगहों पर जाना ही अलग मसला है। ऐसे में आरबीआई (RBI) ने ग्राहकों के लिए एक सर्विस शुरू की है। जिसके बाद बैंकों में लाइनें लगाने की कोई जरूरत नहीं। बस घर बैठे कभी भी इस सुविधा से घंटों के काम सैकंडों में कीजिए। दरअसल आज से देशभर में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सुविधा (RTGS) के जरिए फंड ट्रांसफर का लाभ 24 घंटे उठाया जा सकता है। आरबीआई ने इस सुविधा को आज से 24x7 के लिए लागू कर दिया है। इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, यहां सुविधा दिन-रात काम करती है। 2004 में तीन बैंकों के साथ RTGS सुविधा शुरू हुई थी। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौरान में संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा ले रहे हैं।
दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हुआ भारत
आरबीआई (RBI) के इस ऐलान के बाद भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं। 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। RTGS के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
दो लाख रुपये से कम अमाउंट नहीं होगा ट्रांसफर
RTGS बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए दो लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं। लेकिन ब्रांच में RTGS से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS