भारत सरकार 19 दिसंबर से देगी सस्ता सोना खरीदने का मौका, निवेश करने पर होगी मोटी कमाई

Sovereign Gold Bonds: इंडियन मार्केट में सोने-चांदी (gold and silver) की ज्वैलरी की अच्छी डिमांड देखने को मिलती है। अगर आप सोने और चांदी में निवेश (gold silver invest) करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सरकार शानदार ऑफर दे रही है। 19 दिसंबर यानी सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की शुरुआत होने जा रही है, जहां कम कीमत पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 19 दिसंबर के दिन खुलने जा रही है। निवेशकों को 19 दिसंबर से 23 दिसंबर यानी पांच दिन तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका मिलेगा। RBI ने बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5409 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। ये बॉन्ड सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं। वहीं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम चौथी सीरीज 06-10 मार्च 2023 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी।
निवेश और मुनाफा
इश्यू प्राइस के बारे में जानकारी देते हुए RBI ने कहा, ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी। SGB के लिए भुगतान नकद भुगतान (अधिकतम 20000 तक) या डिमांड ड्राफ्ट या चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के माध्यम से होगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत एक वित्त वर्ष में निवेश 4 किलो अधिकतम गोल्ड के बॉन्ड में निवेश कर सकता है और न्यूनतम खरीद की सीमा 1 ग्राम है। संस्थाएं 20 ग्राम तक का अधिकतम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकती है। स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 8 साल है और 5 साल के बाद विड्रॉल ऑप्शन भी दिया जाता है। स्कीम के तहत 2.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
यहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड
SGB को बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के माध्यम से बेचा जाएगा। एसबीआई की ऐप पर जाकर भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS