आरबीआई ने इस बैंक पर लगाई पाबंदियों को लिया वापस, ग्राहकों को मिली राहत

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने कोल्हापुर स्थित यूथ डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव बैंक लि. (Youth Development Co-Operative Bank Limited) के ग्राहकों को राहत देते हुए सहकारी बैंक पर जनवरी 2019 से लगायी गयी पाबंदियों को वापस ले लिया। केंद्रीय बैंक ने कोल्हापुर के सहकारी बैंक की खराब होती वित्तीय स्थिति को देखते हुए 5 हजार रुपये तक की निकासी सीमा समेत कई पाबंदियां लगायी थी। शुरू में ये पाबंदियां पांच जनवरी, 2019 को छह महीने के लिये लगायी गयी थी। बाद में इसे समय-समय पर बढ़ाया गया। RBI ने एक परिपत्र में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति संतोषजनक पाये जाने के बाद लोगों के हित में पांच अप्रैल, 2021 से कोल्हापुर स्थित यूथ डेवलपमेंट को-अपरेटिव बैंक लि. को लेकर जारी सभी निर्देशों को वापस लेता है। सहकारी बैंक पर जो अन्य पाबंदियां लगायी गयी थी, उसमें आरबीआई की मंजूरी बिना किसी कर्ज की मंजूरी या नवीनीकरण, किसी प्रकार का निवेश करने पर रोक आदि शामिल थी।
RBI ने पंजाब में गेहूं खरीद के लिये नकद ऋण सीमा मद में 21 हजार करोड़ रुपये को मंजूरी दी
RBI ने पंजाब में रबी विपणन सत्र के दौरान गेहूं खरीद के लिये अप्रैल 2021 के अंत तक नकद ऋण सीमा (सीसीएल) मद में 21,658.73 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान के अनुसार इसके साथ राज्य सरकार ने इस सत्र में 105.60 लाख टन गेहूं की खरीद को लेकर सीसीएल की मांग की थी, उसका बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक ने जारी कर दिया है। बयान में कहा गया है कि सीसीएल जारी होने से राज्य सरकार के लिये मौजूदा सत्र में खाद्यान्न की खरीद के एवज में किसानों को समय पर भुगतान किया जा सकेगा। मौजूदा सत्र 10 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS