Coca Cola Smartphone: 10 फरवरी को लॉन्च होगा रियलमी कोका-कोला स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition: आपने सॉफ्ट ड्रिंक Coca-Cola पी ही होगी। अब जल्द ही आपको कोका कोला का स्मार्टफोन (Coca Cola smartphone) भी चलाने को मिलेगा। हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने घोषणा की है कि रियलमी 10 प्रो का कोका-कोला एडिशन 10 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। ऐसा पहली बार नहीं है कि रियलमी किसी कंपनी के साथ कोलेब्रेशन करके स्मार्टफोन पेश करने वाली है। पिछले साल रियलमी ने मार्वल के साथ कोलेब करके जीटी नियो 3 थोर (Realme GT Neo 3 Thor) वैरिएंट लॉन्च किया था।
अपकमिंग फोन एक स्टाइलिश Realme 10 Pro 5G है और इसे Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition कहा जा रहा है। नया कोका-कोला एडिशन फोन की फोटोज पहले ही लीक हो चुकी हैं, स्मार्टफोन के बैक साइड में कोका-कोला ब्रांडिंग के साथ चमकीला लाल रंग देखा जा सकता है। डिजाइन में हल्के बदलाव के अलावा, बाकी सब सभी स्पेसिफिकेशन रेगुलर वर्जन के समान ही होंगे। Realme 10 Pro Coca-Cola वैरिएंट और मौजूदा Realme 10 Pro बिल्कुल समान होंगे।
The coolest come together to give you a design worth drooling over.
— realme (@realmeIndia) February 2, 2023
The #realme10Pro5GCocaColaEdition, launching on 10th Feb, 12:30 PM. #CheersForReal @CocaCola_Ind
Know more: https://t.co/Dcxkz0SBa1 pic.twitter.com/n6wTBbN2JT
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition स्मार्टफोन के स्पेकिफिकेशन
रियलमी के कोका कोला एडिशन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 695 5G के साथ 6.7 इंच के एलसीडी डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं। स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा, रियर पैनल में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल होगा और फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर होगा। Android 13 पर आधारित Realme UI 4, 33W फास्ट चार्जिंग, 5G और 5000mAh की बैटरी जैसे स्पेक्स होंगे। भारत में स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपये से कम हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS