रंग बदलने वाले Realme के दो धांसू स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, लीक्स से आईं कई जानकारियां सामने, जानिए...

स्मार्टफोन की दुनिया में रियलमी (Realme New Smartphone Launch Date) अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। अपने धांसू फीचर्स और कैमरे के लिए ग्राहकों के बीच कंपनी का फोन चर्चाओं में रहता है। वहीं, अब रियलमी अपने दो दमदार नए स्मार्टफोन को जल्द भारत में पेश करने वाला है। इनमें रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro Launch Date) और रियलमी 9 प्रो+ (Realme 9 Pro+ Launch Date) को 16 फरवरी, 2022 के दिन बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन की आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जबकि लीक्स से काफी कुछ खासियतों के बारे में पता चला है। इन स्मार्टफोन का एक अनबॉक्सिंग वाडियो लीक हुई है, जिसमें रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro Specifications) और रियलमी 9 प्रो+ (Realme 9 Pro+Specifications) के बारे में काफी कुछ जानकारी दी गई हैं। आइए आपको इसमें पता चलीं खासियतों के बारे में बताते हैं...
लीक से आई ये खास जानकारी सामने
रियलमी 9 प्रो और रियलीमी 9 प्रो+ की अनबॉक्सिंग वीडियो को कनाडा से एक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया है। इसमें लॉन्च होने से पहले ही दोनों फोनों से संबंधित जानकारी लीक कर दी गई है। दोनों के डिजाइन की डिटेल्स सामने आई है जिसके मुताबिक ये लाइट शिफ्ट बैक पैनल में आए सकते हैं, जोकि रंग बदलेगा। ऐसे में धूप की रोशनी पड़ने पर इनका लाइट शिफ्ट डिजाइन की मदद से बैक पैनल का रंग बदल जाएगा।
Realme 9 Pro के फीचर्स
Realme 9 Pro क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC पर काम करेगा। इसमें सिम के लिए दो स्लॉट्स होंगे। 33W के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। इस फोन में एलसीडी डिस्प्ले होगा। बात करें कैमरे की तो इसमें 64MP का नाइटस्केप प्राइमेरी कैमरा होगा। जबकि, 2MP का डेप्थ सेन्सर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
Realme 9 Pro+ के फीचर्स
लीक के हिसाब से Realme 9 Pro+ में एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 SoC चिपसेट पर काम करेगा। बात करें अगर बैटरी की तो और 60W के सुपरडार्ट चार्ज फास्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी में होगा। इस फोन में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट भी होगा। इस फोन के बैक पैनल में 50MP के सोनी IMX766 का प्राइमेरी सेंसर होगा। जबकि, अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8MP और डेप्थ सेन्सर 2MP होगा। वजन के मामले में इस फोन का वेट काफी लाइट होगा।
आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से कीमत और अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। रियलमी Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को 16 फरवरी के दिन लॉन्च करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS