Realme C30 होगा कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 3 रंगों में होगा उपलब्ध

Realme भारत और अन्य बाजारों में एक नया बजट का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी जल्द ही Realme C30 को अपने नए बजट स्मार्टफोन (Smartphone) के तौर पर लॉन्च करेगी। लॉन्च तिथि को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया गया। हालांकि, ये उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन जून में ही लॉन्च हो जाएगा।
भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा से पहले डिवाइस की रैम, स्टोरेज और रंगों के बारे में बता दिया गया था। Realme C30 भारत में पेश किया जाने वाला एक नया बजट स्मार्टफोन होगा।
आईए जानते है इसके और धमाकेदार फीचर्स:-
Android स्मार्टफोन के जून में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन 5000 mAh की बैटरी पैक करेगा। यह 10W चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन का माप 8.48 मिमी और वजन लगभग 181 तक ग्राम होगा।
फोन फुल एचडी (HD)+ रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। भारत में डिवाइस की कीमत लगभग 7,000 रुपये होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि C30 ब्रांड का सबसे किफायती फोन हो सकता है।
Realme C30 दो स्टोरेज में उपलब्ध होगा विशेष रूप से, इसका बेस मॉडल 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। वैकल्पिक रूप से, खरीदार 3GB रैम मॉडल के लिए जा सकते हैं जो 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा, C30 तीन रंगों के विकल्पों में आ सकता है। जैसे बैंबू ग्रीन (Bamboo Green) ,लेक ब्लू (Lake Blue) और डेनिम ब्लैक (Denim Black) रंगों में उपलब्ध होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS