iPhone 13 Pro को टक्कर देने के लिए Realme ला रहा है सस्ता स्मार्टफोन! जानिए कीमत और खासियत

iPhone 13 Pro को टक्कर देने के लिए Realme ला रहा है सस्ता स्मार्टफोन! जानिए कीमत और खासियत
X
Realme C31: मार्केट में रियलमी अपना सी31 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जो बैक से एकदम आईफोन 13 प्रो का लुक देता नजर आ रहा है। आइए इसकी खासियत और कीमत बताते हैं...

स्मार्टफोन की दुनिया में रियलमी अपना एंट्री लेवल रियलमी सी31 (Realme C31) स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। ये फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए रियलमी सी21 (Realme C21) का उत्तराधिकारी होगा। Realme C31 के रेंडर्स फोन के रिफ्रेश्ड डिजाइन को दिखाते हैं। इसमें ट्रिपल कैमरे सिस्टम के तौर पर नया कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसे देखकर आपको आईफोन 13 प्रो की याद आ सकती है। लुक में ये बिल्कुल आईफोन 13 प्रो की तरह है। आइए आपको Realme C31 की खासियत और कीमत बताते हैं...

Realme C31 Specifications

Realme C31 में 6.5 इंच का एचडी+ रेजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। ये 296 PPI पिक्सल डेनसिटी वाला LCD पैनल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। ये फोन UNISOC T612 SoC द्वारा संचालित होगा और एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलेगा। इसे 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहले में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगा। जबकि, दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। इस फोन के नीचे की ओर 3.5mm का हेडफोन जैक समेत माइक्रो-यूएसबी पोर्ट होगा।


Realme C31 Battery & Price

रियलमी सी31 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी, जो 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगी। इसे ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 129 EUR (करीब 11 हजार रुपये) होगी। जबकि 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 149 EUR (12,512 रुपये) से शुरू होगी।


Realme C31 Camera

बात करें कैमरे की तो Realme C31 के बैक में प्राइमरी कैमरा 13MP, मैक्रो 2MP और डेप्थ लेंस 2MP का होगा। जबकि इसमें सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। संभावना है कि कंपनी Realme C31 को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब देखना होगा कि Realme C31 भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Tags

Next Story