भारत में Realme C31 है कम बजट का धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और खासियत

भारत में Realme C31 है कम बजट का धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और खासियत
X
रियलमी स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर रियलमी सी31 की सेल 06 अप्रैल, 2022 से शुरू है।

भारतीय टेक बाजार में रियलमी ने जब से कदम रखा है तब से इसके स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने रियलमी सी31 को 4जी (Realme C31 4G) में पेश किया था। ये एक कम बजट का स्मार्टफोन है जो शानदार फीचर्स और खासियत के साथ आता है। आइए आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं...

Realme C31 Specifications

Realme C31 में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। यूनिसोक प्रोसेसर पर चलने वाला रियलमी C31 दो वेरिएंट में उपलब्ध है। ये 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। 12nm Unisoc T612 प्रोसेसर द्वारा संचालित ये फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।

Realme C31 Camera

Realme C31 में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड है। ये फोन एंड्रॉइड 11 पर चलता है, जिसके बैक में ट्रिपल-कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल और एक मोनोक्रोम सेंसर भी है। जबकि, इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल सेल्फी के साथ है।

Realme C31 Battery & Price in India

Realme C31 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। बात करें कीमत की तो इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। लुक के मामले में ये फोन काफी अच्छा है। इसे दो कलर लाइट सिल्वर और डार्क ग्रीन कलर में मौजूद है।

6 अप्रैल से शुरू है सेल

Realme C31 की 6 अप्रैल से सेल शुरू है। आप इस फोन को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल साइट्स से खरीद सकेंगे। इस फोन में 2.4 GHz वाई-फाई नेटवर्क और ब्लूटूथ v5 जैसे फीचर्स है। इसका चार्जर USB टाइप-C पोर्ट का है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक है।

Tags

Next Story