Realme Golden Festival sale शुरू, स्मार्टफोन और लैपटॉप से लेकर स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट

Realme Golden Festival Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme की सबसे बड़ी 'गोल्डन फेस्टिवल सेल' शुरू हो चुकी है। सेल Amazon India, Flipkart और Realme.com पर लाइव है। गोल्डन फेस्टिवल सेल के दौरान Realme स्मार्टफोन, ईयरबड्स, लैपटॉप, AIOT डिवाइस और स्मार्ट टीवी पर छूट और ऑफ़र मिल रहे हैं। रियलमी के दावे के मुताबिक, सेल के दौरान ग्राहकों को 12000 रुपये से अधिक का ऑफ मिल रहा है।
This holiday season, keep shimmering with #realmeGoldenFestival! Lighten up your homescreen by downloading the realme Golden Christmas Theme & find out the innovative hidden feature.
— realme (@realmeIndia) December 20, 2022
Click here to download: https://t.co/uHjDPtVWHg#LetitGold #realmeGoldenXmas pic.twitter.com/y60ad3EB82
Realme Golden Festival सेल में स्मार्टफोन्स डील्स
सेल के दौरान 13499 रुपये की प्राइज वाला Realme 9i 4G स्मार्टफोन 8999 रुपये की प्राइज पर मिल रहा है। इतना ही नहीं, ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। Realme Narzo 50, Realme Narzo 50 Pro और Realme Narzo 50 5G 2000 रुपये की छूट के बाद क्रमशः 10999 रुपये, 19999 रुपये और 13999 रुपये में बिक रहे हैं। Realme C30 फ्लिपकार्ट पर 1250 रुपये की छूट के बाद 8999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।
Realme Golden Festival सेल में लैपटॉप, टैबलेट पर बेस्ट डील
Intel i5 चिपसेट के साथ आने वाला Realme Book Slim सेल के तहत फ्लिपकार्ट पर 12000 रुपये की छूट के बाद 47999 रुपये पर उपलब्ध है। दूसरी ओर, Intel i3 के साथ रियलमी बुक स्लिम 9000 रुपये कम करके 37999 रुपये में उपलब्ध है। realme Pad Mini (4GB RAM, WiFi) चल रही रीयलमे बिक्री के दौरान 2000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। Realme Pad Slim (3GB) फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11999 रुपये में बिक रहा है।
Realme Golden Festival सेल में टीवी और स्मार्टवॉच बेस्ट डील
Realme अपनी सेल के दौरान AIOT प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। जिसमें रियलमी स्मार्ट टीवी TV 43 FHD न्यू पर 1,000 रुपये और फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी एयरबड्स 3S पर 200 रुपये की छूट शामिल है। रियलमी गोल्डन फेस्टिवल सेल के दौरान TechLife Watch S100 और SZ100 स्मार्टवॉच पर 600 रुपये तक की छूट मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS