Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की आज से भारत में सेल शुरू, कैश बैक ऑफर्स समेत Realme Watch S फ्री पाने का मौका!

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की आज से भारत में सेल शुरू, कैश बैक ऑफर्स समेत Realme Watch S फ्री पाने का मौका!
X
Realme GT 2 Pro: भारत में आज से रियलमी जीटी प्रो स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। इस पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही Realme Watch S मुफ्त मिल रही है।

भारत आज पहली बार Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की सेल शुरू की गई है। ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन को यानी 14 अप्रैल, 2022 के 12 बजे से उपलब्ध कर दिया गया है। बता दें कि रियलमी जीटी 2 प्रो को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इसके साथ अन्य दो फोन रियलमी 9 4जी (Realme 9 4G) और रियलमी बुक प्राइम (Realme Book Prime) भी पेश किए गए थे। आइए जानते हैं कि Realme GT 2 Pro फोन को कैसे और कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है, साथ ही इसके फिचर्स और खासियत के बारे में भी जानत हैं...

Realme GT 2 Pro Sale

अगर आप Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये फोन चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 49,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। जबकि, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 57,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।


ऑफर के साथ खरीद सकते हैं फोन

Realme GT 2 Pro की पहली सेल में ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसे खरीदने के लिए अगर HDFC या SBI के क्रेडिट कार्ड से ग्राहक पेमेंट करता है तो उसे 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर फ्लिपकार्ट ग्राहक द्वारा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट की जाती है तो उसे नो-कॉस्ट EMI 4,167 रुपये से शुरू वाला ऑफर मिल सकेगा। साथ ही 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ 4,999 रुपये की कीमत वाली Realme Watch S भी फ्री दी जा रही है।

Realme GT 2 Pro Specifications

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित UI 3.0 पर काम करता है और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है। इस फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इनमें पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Tags

Next Story