रियलमी के इस स्मार्टफोन ने लॉन्च होते ही किया धमाल, एक दिन में 500 से ज्यादा यूनिट सेल

स्मार्टफोन्स (Smartphones) की दुनिया में कदम रखते ही रियलमी (Real me) कंपनी ने काफी नाम कमा है. कंपनी एक के बाद एक स्मार्टफोन को लॉन्च (Real me Smartphone Launch) करती आ रही है. इनके फीचर्स और डिजाइन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वहीं, एक बार फिर कंपनी ने अपना शानदार स्मार्टफोन पेश किया है जिसे देखकर 90 दशक के लोगों की यादें ताजा हो सकती है.
हाल ही में रियलमी ने अपना स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है। रियलमी जीटी 2 सीरीज (Real me GT 2 series) को पेश करने के बाद अब जीटी नियो 2 ड्रैगन बॉल जेड (GT Neo 2 Dragon Ball Z) को पेश किया है। इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लिमिटेज एडीशन का ये फोन सेल के लिए भी तैयार है। इसकी पहली सेल 07 जनवरी, 2022 की दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी जिसके बाद इसकी दूसरी फ्लैश सेल भी आज शुरू हो गई है।
यहां से खरीद सकेंगे रियलमी
रियलमी जीटी नियो 2 ड्रैगन बॉल जेड एडिश की सेल आज यानी 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू है। ऐसे में इस स्मार्टफोन को आप रियलमी चीन ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक टीमॉल और ओपो चीन ऑनलाइन स्टोर से भी बेचा जा रहा है।
जीटी नियो 2 ड्रैगन बॉल जेड की कीमत
रियलमी जीटी नियो 2 ड्रैगन बॉल जेड को फिलहाल चीन में पेश किया गया है। यहां ये फोन 2699 युआन (31,499 रुपये) में बेचा जा रहा है। ये स्मार्टफोन पहली ही सेल में 500 यूनिट्स तक बिक गए हैं।
खासियत
अगर बात करें रियलमी जीटी नियो 2 ड्रैगन बॉल जेड की खासियत के बारे में तो ये Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट से संचालित है। ये स्मार्टपोन 6 वाट बैटरी के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी में मौजूद है। ये फोन सुपर चार्जिंग के साथ आता है एक घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा। इसे एक शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS