No daily data limit के इन प्रीपेड प्लान्स को अभी करें रिचार्ज, एक महीने की वैलिडिटी और भी अन्य फायदे

No daily data limit के इन प्रीपेड प्लान्स को अभी करें रिचार्ज, एक महीने की वैलिडिटी और भी अन्य फायदे
X
अब कंपनियों ने अपने एक महीने वाले प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। इन प्रीपेड प्लान्स की खास बात है कि इनमें डेटा इस्तेमाल करने की कोई Daily Limit नहीं है। प्लान में एक सीमित डेटा दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल Validity के अंदर आपकी मर्जी अनुसार किया जा सकता है।

नई दिल्ली। आज के समय में इंटरनेट के बिना मोबाइल फोन किसी काम का नहीं लगता है। इंटरनेट की लत ने लोगों को इतना आदि बना दिया है कि अब यह सभी की जरूरत बन गया है। इंटरनेट की बढ़ती मांग को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के बीच भी हौड़ मची हुई है। सभी कंपनियां दूसरी कंपनी को टक्कर देने के लिए नए से नए प्रीपेड प्लान्स में कई तरह की सहूलियतें दे रही हैं। अब कंपनियों ने अपने एक महीने वाले प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। इन प्रीपेड प्लान्स की खास बात है कि इनमें डेटा इस्तेमाल (Data Usage) करने की कोई Daily Limit नहीं है। प्लान में एक सीमित डेटा (Limited Data) दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल Validity के अंदर आपकी मर्जी अनुसार किया जा सकता है। ये Prepaid Plans उन लोगों के लिए खास हैं, जो वैसे तो कम इंटरनेट डाटा यूज करते हैं लेकिन कभी कभी ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ जाती है। आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के 30 दिन की वैलिडिटी (30 Days Validity) के साथ no daily data limit वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं..

jio का 30 दिनों का प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 247 रुपये का प्लान (247 Rupees Prepaid Plan) 30 दिन की Validity के साथ आता है। यह किसी भी कंपनी का सबसे सस्ता एक महीने वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में आपको कुल 25जीबी डेटा (25 GB Internet Data) मिलता है। Data Use करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है।

एयरटेल का 30 दिन वाला प्रीपेड प्लान

वैसे तो अन्य कंपनियों के मुकाबले एयरटेल के प्लान्स थोड़े महंगे होते हैं। यहां भी Airtel का यह प्लान जियो और वी से थोड़ा महंगा है। एयरटेल का इस प्लान की कीमत 299 रुपये है। हालांकि इसमें थोड़ी ज्यादा सुविधाएं है। Airtel प्लान में ग्राहकों को कुल 30 जीबी (30 GB Data) डेटा दिया जाता है। डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। इसमें सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling और रोज 100 SMS के अलावा Airtel Thanks, Prime Video मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, और Airtel Xstream Premium जैसी मेंबरशिप मिलती है।

Vi का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

वहीं वोडाफोन-आइडिया भी सस्ते प्लान की रेस में किसी से कम नहीं है। Vi के पास 267 रुपये का प्लान (267 Rupees Prepaid Plan) आता है। यानी यह Reliance Jio के प्लान से 20 रुपये महंगा है। सुविधाओं की बात करें तो कंपनी के इस प्लान में 30 दिन के लिए 25 जीबी डेटा (25GB Data) मिलता है। सभी ही सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहक इसमें Vi Movies & TV का मुफ्त एक्सेस का आनंद भी उठा सकते हैं।

Tags

Next Story