Redmi का सिंगल चार्जिंग पर 2 दिन चलने वाला धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम!

स्मार्टफोन (Smartphone) की दुनिया में तहलका मचाने के लिए रेडमी (Redmi Smartphone) अपना सबसे किफायती और बेहतरीन फीचर का स्मार्टफोन लेकर आ गया है। आज शाओमी की ओर से रेडमी (Redmi) लाइनअप के तहत 10 सीरीज के नए स्मार्टफोन (Redmi 10 Series New Smartphone) से पर्दा हटा दिया गया है। भारतीय बाजार में रेडमी 10ए (Redmi 10A) लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन (Redmi 10A Launch in India) को मार्च के महीने में चीन में पेश कर दिया था। आइए आपको सिंगल चार्जिंग पर दो दिन चलने वाले Redmi 10A स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं...
Redmi 10A Specifications & Features
रेडमी 10A में 6.53 इंच HD+ LCD का डिस्प्ले है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ है। बॉक्स से बाहर ये फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेस है।
बात करें अगर फीचर्स की तो इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 मिमी का एक हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम और 9 मिमी मोटाई है।
Redmi 10A Price In India
Redmi 10A स्मार्टफोन की को दो कॉन्फ़िगरेशन के साथ भारत में पेश किया गया है। इसमें पहला 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 164GB इंटरनल स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये है। बात करें अगर कलर ऑप्शन्स की तो Redmi 10A स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगें।
Redmi 10A Battery and Camera
रेडमी 10A स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी 10W चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज करने के बाद 2 दिन तक चलाया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो इसके बैक में एक कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। फोन के बैक में कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS