शानदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ Redmi लॉन्च करने जा रही है Note 11T 5G, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत

क्या आप एक अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं? या कम बजट में बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन देख रहे हैं? तो शायद आपकी ये तलाश Redmi कंपनी पूरा कर सकती है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार कैमरे के साथ रेडमी (Redmi) जल्द ही भारत में 5G वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही है।
कंपनी अब तक रेडमी नोट 11 सीरीज के 3 फोन को लॉन्च कर चुकी है। रेडमी नोट11 (Redmi Note 11), रेडमी नोट11 प्रो (Redmi Note 11 Pro), रेडमी नोट11 प्रो (Redmi Note 11 Pro+) शामिल है। अब चौथे नंबर पर रेडमी का नोट 11टी 5जी (Redmi Note 11T 5G ) 30 नवंबर को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि रेडमी नोट 11 सीरीज में नोट 11टी 5जी पहला स्मार्टफोन है जो भारत में लॉन्च हो रहा है। इस सीरीज के पहले 3 फोन पिछले महीने चीन में पेश किए गए है।
रेडमी ने Note 11T 5G को "नेक्स्ट जेन रेसर" बोलकर संबोधित किया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन, गेमर्स और पावर यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
क्या है Redmi Note 11T 5G की कीमत
अगर बात करें Redmi Note 11T 5G की कीमत की तो खबर के अनुसार इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी, जोकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम में इस फोन की कीमत 19,999 रुपये होगी।
रेडमी नोट 11टी 5जी के फीचर्स
रेडमी नोट 11टी 5जी को 6।6 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5 हजार एमएएच बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। अगर बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। ये फोन 3 कलर में पेश हो सकते हैं। इनमें स्टारडस्ट व्हाइट, मैट ब्लैक और एक्वामरीन ब्लू कलर है। अब देखना है कि Redmi Note 11T 5G को लोगों से कितना प्यार मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS