कोविड एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन देगी रिलायंस, कंपनी ने रवाना किया मोबाइल फ्यूल ब्राउजर

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने इस बीमारी से पीड़ित लोगों की सहायता में अपना योगदान दिया है। चाहे वो देसी कंपनियां हों या विदेशी सभी का इस बीमारी से लड़ने में अहम रोल रहा है। अब रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (Reliance BP Mobility Limited) ने कोविड-19 सेवा में लगे एंबुलेंस (Covid Help Ambulance) के लिए मुफ्त ईंधन की आपूर्ति के लिये मुंबई में एक मोबाइल फ्यूल ब्राउजर तैनात किया है। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) की खुदरा ईंधन बिक्री से जुड़ा संयुक्त उपक्रम है। कंपनी ने रिलाइंस फाउंडेशन के सहयोग से पिछले साल मार्च में देश भर में कोविड आपात सेवा वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराने के लिये एक पहल शुरू की थी।
रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि मुंबई में कंपनी के ईंधन स्टेशन शहर की सीमाओं से बाहर स्थित हैं, इसलिए शहर में कोविड सेवा में तैनात एंबुलेंस के लिए सहयोग के प्रयासों के तहत और इसे योजना के दायरे में लाने की खातिर कंपनी ने मंगलवार को एक मोबाइल फ्यूल ब्राउजर रवाना किया जो एमसीजीएम वर्ली ट्रांसपोर्ट गैराज में तैनात होगा। पूरे भारत में इस योजना के तहत मई 2021 में 21,080 आपात वाहनों के लिए कुल 811.07 किलोलीटर (केएल) ईंधन वितरित किए गए जिनकी कीमत 7.30 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कहा कि पहल 30 जून तक के लिए निर्धारित है। इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके तहत हर दिन 50-60 केएल ईंधन वितरित किए जाने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS