5G के साथ Jio मचाएगा देश में धमाल, जानें क्या 4G SIM में भी चलेगा 5G का नेटवर्क

Jio 5G in India: बस कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद भारत के लोग 4जी नेटवर्क (4G network) से 5जी (5G network) में प्रवेश करेंगे। 5जी के लॉन्च (5G Launch) को लेकर सरकार और टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। देश में 5जी की सेवाएं (5G services) 4 टेलीकॉम कंपनियां देने जा रही हैं। लेकिन ग्राहकों की सबसे ज्यादा नजर रिलायंस जियो के 5जी सेवाओं पर हैं। जियो की ओर से दावा किया गया है कि कंपनी भारत में सबसे अच्छी और सस्ती 5जी सेवाएं प्रदान करेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको जियो और 5जी से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे।
सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा की जियो 5जी नेटवर्क को लॉन्च किस दिन करेगा। लॉन्च के सटीक तारीख को लेकर रिलायंस जियो की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। लेकिन कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में 5जी रोलआउट के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलायंस जियो भारत में 15 अगस्त के दिन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने 5जी नेटवर्क के लॉन्च को लेकर ग्राउंड लेवल पर 5जी की टेस्टिंग शुरु कर दी है।
भारत के इन शहरों में 5जी लॉन्च करेगा जियो
रिलायंस जियो शुरुआत में देश के कुछ मेट्रो शहरों से 5जी की सेवाएं शुरु करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, जामनगर, पुणे, चंडीगढ़, गुरुग्राम और गांधीनगर शहरों में जियो 5जी सेवाओं की शुरुआत होगी। ताजा जानकारी के अनुसार, कंपनी देश के 1000 शहरों में 5जी की सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए कंपनी ने हीट मैप, 3डी मैप और रे-ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी के तहत लक्षित उपभोक्ता खपत और राजस्व की संभावना को आधार बनाया है। टेस्टिंग के दौरान अग्मेंटेड रियल्टी (AR), वर्चुअल रियल्टी (VR), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, हॉस्पिटल और इंडस्ट्री यूजेस को देखा जा रहा है।
क्या 4जी सिम में चलेगा 5जी नेटवर्क (Will 5G network work in 4G sim)
एक महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि क्या 5जी सेवाओं के उपयोग के लिए 5जी सिम लेना जरूरी हैं। लॉन्च के बाज कंपनियों की ओर से 5जी सिम जारी किए जाएंगे। लेकिन तब तक अगर आपके पास जियो का 4जी सिम है तो आपको परेशानी नही आएगी। 4जी सिम आसानी से 5जी में अपग्रेड हो जाएगा और आप 5जी की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। जहां तक 5जी रिचार्ज के प्लान की बात है तो उनकी कीमत 4जी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा हो सकते है।
कितना तेज होगा जियो 5जी (jio 5g speed)
रिपोर्ट्स का कहना है कि 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10गुना अधिक होगी। अगर फुल एचडी मुवी को डाउनलोड करने में कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी की औसत स्पीड 100 एमबीपीएम से ज्यादा होगी। 5जी इंटरनेट के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है। नीलामी में रिलायंस जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज वाले बैंड को अपने नाम किया है। यानी यह कहना गलत नही होगा कि भारत में रिलांयस जियो सबसे तेज स्पीड में 5जी की सेवाएं प्रदान करेगा।
जियो ने नीलामी में क्या खरीदा
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक चली। नीलामी में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक पैसा खर्च करते हुए 5जी के 50 फीसदी हिस्सा खरीद लिया। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये खर्च करके देश के सभी 22 सर्किल के लिए 700 मेगाहर्ट्ज और 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड के स्पेक्ट्रम भी खरीदे। जियो के अलावा नीलामी में भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani Group) ने कुल मिलाकर 62,095 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS