Jio के 6 साल पूरे होने पर कंपनी ने लॉन्च किया शानदार ऑफर, 75GB डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ Free

Reliance Jio 6th Anniversary Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (telecom company Reliance Jio) ने अपने छह साल पूरे कर लिए है। 6th ऐनिवर्सरी (6th anniversary) को सेलिब्रेट करने करते हुए कंपनी अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर (jio offer) लेकर आई है। इस सेलिब्रेशन ऑफर प्लान में 6 तरह के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जियो के 6th ऐनिवर्सरी ऑफर प्लान (Jio's 6th anniversary offer plan) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जियो 6th ऐनिवर्सरी के 2999 रुपये वाले प्लान में 6 तरह के बेनिफिट्स ऑफर दे रही है। इस एनिवर्सरी प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 75 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इसके साथ ही शॉपिंग डिस्काउंट ऑफर, ट्रैवल बुकिंग कूपन और अन्य तीन तरह के डिस्काउंट कूपन भी मिल रहे हैं। ध्यान रहे कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जोकि जल्द ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द रिचार्ज करना होगा।
6 BIG benefits on 6 years of Jio, with ₹2999 plan.
— Reliance Jio (@reliancejio) September 5, 2022
Recharge now: https://t.co/BhYBHZwt3H@RelianceDigital @AJIOLife @NetMeds @JioSaavn @ixigo #6YearsOfJio #JioTogether #WithLoveFromJio pic.twitter.com/tYM8Im3q5y
जियो 6th ऐनिवर्सरी ऑफर के फायदे (Jio 6th Anniversary Offer Benefits)
ऐनिवर्सरी प्लान में यूजर्स को 75 जीबी का एक्स्ट्रा मिलेगा।
Ixigo कूपन में 4500 रुपये या इससे ज्यादा की ट्रैवल बुकिंग पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑफर में मिल रहे Netmeds कूपन की मदद से 1000 रुपये या उससे अधिक की दवाई मंगवाने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
AJIO कूपन से 2990 रुपये या इससे अधिक रुपये की खरीदारी करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Jio Saavn Pro ऐप के 6 महीने का सब्सक्रिप्शन खरीदने पर 50 प्रतिशन की छूट मिलेगी।
Reliance Digital से 5 हजार या उससे अधिक की शॉपिंग करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (telecom company jio) की शुरुआत 5 सितंबर 2016 में हुई थी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 'डेटा इज न्यू ऑयल' नारे के साथ जियो को लॉन्च (Jio launch) किया था। कुछ ही दिन पहले कंपनी ने 6 साल पूरे किए है। जियो ने लॉन्च के साथ ही भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर ही बदलकर रख दी। जियो ने भारत के हर कोने में अपने नेटवर्क का विस्तार किया। अपने यूजर्स को सस्ती कीमतों में शानदार नेटवर्क और हाई स्पीड डेटा की सुविधा दी। जल्द ही कंपनी देश में 5जी की सेवाएं भी शुरु करने जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS