Jio Offer: अब हर दिन जीतो 10 लाख रुपये, 6 साल पूरे होने पर जियो लाया यह खास ऑफर

Jio Offer: अब हर दिन जीतो 10 लाख रुपये, 6 साल पूरे होने पर जियो लाया यह खास ऑफर
X
रिलायंस जियो अपने 6 साल पूरे होने के अवसर पर यूजर्स को 10 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है। जियो की ओर से 6th एनिवर्सरी ऑफर लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर को बस एक रिचार्ज करने पर 10 लाख रुपये मिल सकते है।

Jio 6th Anniversary Offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) 6 साल पूरे होने की खुशी में आपको हर दिन 10 लाख रुपये जीतने का मौका दे रहा है। 10 लाख रुपये की राशि जीतने के लिए आपको बस अपने जियो नंबर में 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा। यहां हम आपको जियो के एनिवर्सरी ऑफर (Jio anniversary offer) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

रिलायंस जियो का 6th एनिवर्सरी ऑफर 6 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक चलेगा। ऑफर का हिस्सा बनने के लिए आपको निर्धारित दिनों में जियो नंबर पर 299 या उससे अधिक का प्रीपेड प्लान रिचार्ज करना होगा। तमिलनाडु सर्कल के अलावा इस ऑफर का फायदा हर कोई जियो यूजर उठा सकता है। जियो की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऑफर की जानकारी को साझा किया गया। पोस्ट में नियम और शर्तों को लेकर जानकारी नही दी गई है।

जियो ने पूरे किए अपने 6 साल

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (telecom company jio) की शुरुआत 5 सितंबर 2016 में हुई थी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 'डेटा इज न्यू ऑयल' नारे के साथ जियो को लॉन्च (Jio launch) किया था। कुछ ही दिन पहले कंपनी ने 6 साल पूरे किए है। जियो ने लॉन्च के साथ ही भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर ही बदलकर रख दी। जियो ने भारत के हर कोने में अपने नेटवर्क का विस्तार किया। अपने यूजर्स को सस्ती कीमतों में शानदार नेटवर्क और हाई स्पीड डेटा की सुविधा दी। जल्द ही कंपनी देश में 5जी की सेवाएं भी शुरु करने जा रही है।

Tags

Next Story