Jio के यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने निकाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, सिर्फ 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा

Jio के यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने निकाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, सिर्फ 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा
X
हाल ही में Reliance Jio के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो किफायती दाम में अनलिमिटेड कॉल और डेटा ऑफर करते हैं। JioPhone ग्राहकों के लिए कंपनी के पास 75 रुपये की शुरुआती कीमत से प्लान उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली। देश बहुत कम समय में बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) जैसे एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone), आइडिया (Idea) आदि जैसी मानी हुई कंपनियों को टक्कर देने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) की लोकप्रियता और इसके यूजर्स में इजाफा होता जा रहा है। अब तक करोड़ों लोग जियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो की सबसे खास बात यह है कि यह ग्राहकों को बांधे रखने के लिए नए से नए ऑफर लाती रहती है। हाल ही में Reliance Jio के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plans) हैं जो किफायती दाम में अनलिमिटेड कॉल और डेटा ऑफर करते हैं। JioPhone ग्राहकों के लिए कंपनी के पास 75 रुपये की शुरुआती कीमत से प्लान उपलब्ध हैं। जियो फोन ग्राहकों के लिए कंपनी के पास 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है। हम आपको बताते हैं जियो के सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से।

75 रुपये वाला Prepaid Plan

जियोफोन के 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में कुल 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक हर दिन 0.1 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

हर नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल अनलिमिटेड

जियो के इस रिचार्ज प्लान में हर नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल अनलिमिटेड मिलती है। इस पैक में कुल 50 SMS ग्राहक फ्री भेज सकते हैं। जियो के इस रिचार्ज प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी (JioTV), जियोसिनेमा (Jio Cinema), जियोन्यूज़ (Jio News), जियोसिक्यॉरिटी (Jio Security) और जियोक्लाउड (Jio Cloud) का Subscription भी मुफ्त मिलता है। इसके अलावा जियो फोन ग्राहकों के लिए कंपनी 749 रुपये, 185 रुपये, 155 रुपये, 125 रुपये के प्लान भी ऑफर करती है। 749 रुपये वाला पैक 336 दिन जबकि बाकी सभी प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Tags

Next Story