JioMeet को हैकिंग से बचाने के लिए जोड़े गये कई फीचर, अब पूरी तरह सुरक्षित हुआ वीडियो कॉलिंग ऐप

रिलायंस द्वारा जूम को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया (Video Calling App) वीडियो कॉलिंग ऐप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी वजह इस ऐप में जूम को टक्कर देने के साथ ही बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराना है। इतना ही नहीं इस ऐप पर 24 घंटे फ्री वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। ऐसे में अपनी ऐप की सुरक्षा को लेकर भी जियो ने खास इंतजाम कर दिये हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसको लेकर ऐप में कई सुरक्षा फीचर अपडेट किये हैं।
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी असीमित मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'जियोमीट' (JioMeet) में कई और सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। इसका मकसद जूम जैसे ऐप पर हुए साइबर हमलों से और हैकरों से ऐप की सुरक्षा करना है। जूम ऐप पर हुए हैकरों के हमले में लोगों को उनकी स्क्रीन पर अभद्र तस्वीरें दिखनी शुरू हुई थीं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि जियोमीट पर ग्राहक 24 घंटे मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। यह ऐप कूट भाषा और पासवर्ड से सुरक्षित है। कंपनी ने कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाले के लिए अतिरिक्त सुरक्षा फीचर भी ऐप में जोड़े हैं। जिसे ऐप को हैंक भी नहीं किया जा सकेगा।
कंपनी का दावा है कि हाल ही में जियोमीट ऐप में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर भी जोड़े गये हैं। इस सुरक्षा फीचर के तहत उसे बिना लॉगइन या अपनी पहचान जाहिर करे कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले को रोकने का अधिकार मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जियोमीट ने सबके लिए अपना परिचालन शुरू करने के एक हफ्ते के भीतर ही सुरक्षा से जुड़़े कई फीचर जोड़े हैं। जूम के बारे में मिली खबरों को देखते हुए कंपनी ने एहतियाती कदम उठाए हैं। कंपनी ने कहा कि जियोमीट का अपडेटेड संस्करण अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS