Jio बना भारतीय टेलिकॉम सेक्टर का बादशाह, सरकारी कंपनी BSNL की टूटी कमर

Jio बना भारतीय टेलिकॉम सेक्टर का बादशाह, सरकारी कंपनी BSNL की टूटी कमर
X
रिलायंस जियो का दबदबा भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ता ही जा रहा है। इसी के विपरीत सरकारी कंपनी BSNL के यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने के बजाय, घटते दिख रहे हैं। TRAI की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है।

देश में हर जगह रिलायंस जियो (Reliance Jio) का ही जलवा देखने को मिल रहा है। TRAI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निजी टेलिकॉम कंपनी (telecom company) रिलायंस जियो 22 साल पुरानी सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा (fixed line service) प्रदान करने वाली देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। ट्राई की रिपोर्ट (TRAI report) को देखने पर पता चलता है कि जियो और एयरटेल का दबदबा टेलिकॉम सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि देश में अभी तक इन दो कंपनियों ने ही 5जी सर्विस लॉन्च की है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में जियो के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई जबकि बीएसएनएल का ग्राहक आधार 71.32 लाख रहा। बीएसएनएल देश में पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है, जबकि जियो ने तीन साल पहले ही अपनी वायरलाइन सेवा शुरू की थी। इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी।

BSNL की हालत खराब

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और 3,769 नए ग्राहकों को जोड़ा। इसके विपरीत सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने अगस्त के महीने में क्रमश: 15,734 और 13,395 वायरलाइन ग्राहकों को गंवा दिया।

जियो के आसपास भी कोई नहीं

अगस्त में रिलायंस जियो के नेटवर्क से 32.81 लाख नए ग्राहक जुड़े। वहीं इस रेस में भारती एयरटेल कहीं पीछे छूट गया और उसने मात्र 3.26 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। जबकि कर्ज में डूबी निजी कंपनी वीआई ने इस महीने में 19.58 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए। इस दौरान बीएसएनएल ने 5.67 लाख, एमटीएनएल ने 470 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 32 ग्राहकों को गंवा दिया। ट्राई ने बताया कि रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.23% से बढ़कर 36.48% हो गया हैं। भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.66% और वीआई के मार्केट शेयर घटकर 22.03% रह गई है।

Tags

Next Story